आखिरकार 19 साल बाद अभिनेता सलमान खान ने ये राज खोल ही दिया और सबको बता दिया कि वे साल 1998 में आई फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ में पहली बार शर्टलेस क्यों हुए थे. ये बात तो सभी जानते हैं कि सुपरस्टार सलमान खान ने ही फिल्मों में शर्टलेस होने का ट्रेंड इजात किया है.
हाल ही में सलमान ने इतने सालों में पहली बार एक सिंगिंग रियलिटी शो के सेट पर शर्टलेस होने की वजह, सभी दर्शकों और अपने प्रशंसकों से साझा की.
19 साल पहले रिलीज हुई उस फिल्म के गाने ‘ओ ओ जाने जाना…’ में जब सलमान गिटार बजाते हुए शर्टलेस अवतार में दिखे, तो फैन्स को उनका यह लुक बेहद भाया. इसके बाद लगभग हर फिल्म में सलमान ने ऑडियंस की पसंद को ध्यान में रखते हुए शर्ट उतारी.
आपको जानकर हैरानी होगी कि उनके यूं पर्दे पर शर्ट उतारने के पीछे एक दिलचस्प कहानी है. हाल ही में सलमान खान, अपने निर्देशक भाई सोहेल खान के साथ एक मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स’ में पहुंचे. यहां उन्होंने सोहेल खान के डायरेक्शन में बनी सुपरहिट फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ से जुड़ी बहुत सी बातें शेयर की. सलमान ने बताया कि किसी ट्रेंड को सेट करने के लिए उन्होंने शर्ट नहीं उतारी थी बल्कि मजबूरी में उन्हें ऐसा करना पड़ा था.
सलमान बताते हैं कि इस गाने की शूटिंग मड आईलैंड में हो रही थी. डिजाइनर ने शूट के लिए सलमान को जो शर्ट दी, वह इतनी टाइट थी कि उसके बटन तक नहीं लग रहे थे, इसलिए डिजाइनर नयी शर्ट लेने गए. उन्हें वापस लौटने में लगभग 4 घंटे का वक्त लगने वाला था और वो समय मई का महीना था और सेट पर गर्मी बढ़ती ही जा रही थी.
अब ऐसे में सलमान ने फिल्म के डायरेक्टर और भाई सोहेल खान से कहा कि वे बिना शर्ट के ही शूटिंग करने को तैयार हैं. पहले सोहेल को उनकी बातों पर यकीन नहीं हुआ. सोहेल ने दोबारा उनसे पूछा कि क्या वे शर्टलेस होकर शूटिंग करेंगे? सलमान की हामी भरने के बाद उन्होंने गाना शूट किया.
कहना गलत नहीं होगा कि मजबूरी में आकर सलमान ने बिना शर्ट के शूटिंग की थी. फैन्स को उनका अंदाज इतना भाया कि ये सलमान खान का सबसे पॉपुलर ट्रेंड बन गया.
ये बात तो शायद लगभग सभी जानते हैं कि फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ में सलमान खान की जोड़ी अभिनेत्री काजोल के साथ थी. फिल्म में अरबाज खान ने काजोल के भाई और बीते समय के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र ने उनके चाचा का किरदार निभाया था.
इस समय सलमान फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग और अपनी आने वाली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं.