आज के दौर में सलमान उन स्टार्स में से एक हैं, जिनके साथ बॉलीवुड की लगभग हर एक्ट्रेस काम करना चाहती है. हालांकि, एक्स-गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय के साथ उनका काम करना शायद ही कभी मुमकिन हो सके. इसके पीछे की वजह है उनका अतीत. ये बात सभी जानते हैं कि ऐश्वर्या कभी सलमान की गर्लफ्रेंड हुआ करती थीं.

1999 की सुपरहिट फिल्म ‘हम दिल चुके सनम’ की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आए थे. करीब दो साल तक रिश्ता चला और फिर उनका ब्रेकअप हो गया. तब से अब तक दोनों साथ काम करना तो दूर आमने-सामने भी नहीं आते.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर ऐसी क्या वजहें थीं, जिनके चलते दोनों का ब्रेकअप हुआ. हम आपको बता रहे हैं, सलमान-ऐश्वर्या के ब्रेकअप की वजह

सलमान का वायलेंट बिहेवियर

ऐश्वर्या राय ने खुद दावा किया था कि उनके और सलमान के ब्रेकअप की सबसे बड़ी वजह उनका वायलेंट बिहेवियर और फिजिकल अब्यूज था.

ऐश्वर्या के मुताबिक, हमारा ब्रेकअप होने के बाद सलमान ने मुझे फोन कर बेवकूफीभरी बातें कीं. इतना ही नहीं वो मेरे को-स्टार्स के साथ अफेयर्स को लेकर भी मुझ पर शक करता था. मैं उस वक्त अभिषेक बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक हर बड़े एक्टर के साथ काम कर रही थी और इनके साथ जुड़ी थी.

यहां तक कि सलमान ने कई बार मेरे साथ मारपीट की. बावजूद इसके मैं काम पर ऐसे जाती थी, जैसे कुछ हुआ ही न हो.

ऐश्वर्या के पेरेंट्स का ऑब्जेक्शन

ब्रेकअप से पहले ऐश्वर्या राय अक्सर किसी ने किसी काम से सलमान के घर आती-जाती थीं. शायद ये बात ऐश्वर्या के पेरेंट्स को अच्छी नहीं लगती थी. खासतौर पर ऐश्वर्या के पिता ऐश और सलमान के रिलेशन को लेकर कतई खुश नहीं थे. दरअसल ऐश के पिता जानते थे कि ऐश्वर्या से पहले भी सलमान के कई लड़कियों से रिलेशन रह चुके हैं.

सलमान का ऑब्सेसिव बिहेवियर

सलमान का ऑब्सेसिव बिहेवियर भी दोनों के ब्रेकअप की एक बड़ी वजह बना. दरअसल, सलमान कई बार आधी रात को ही ऐश्वर्या के घर पहुंचकर उनका दरवाजा पीटने लगते थे.

एक बार तो सलमान रात को ऐश्वर्या के घर पहुंच गए और उनका दरवाजा जोर-जोर से पीटने लगे. यहां तक कि वो रात 3 बजे तक दरवाजा पीटते रहे और उनका हाथ भी जख्मी हो गया. सलमान ने गुस्से में बिल्डिंग से कूदने की धमकी भी दी थी.

सलमान खान चाहते थे कि ऐश्वर्या उनसे शादी का कमिटमेंट करें, जबकि ऐश्वर्या सलमान की इस बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं थीं. ऐश्वर्या उन दिनों अपने करियर के पीक पर थीं और तेजी से सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही थीं.

यही वजह थी कि ऐश्वर्या, सलमान के साथ रिलेशन को आगे नहीं ले जाना चाहती थीं. जब सलमान को लगा कि ऐश्वर्या उनकी बात नहीं मानेंगी तो वो अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए.

जब सलमान ने फिल्म सेट पर ही किया हंगामा

ऐश्वर्या से नाराज सलमान ने उनकी फिल्म ‘कुछ ना कहो’ के सेट पर भी हंगामा खड़ा कर दिया था. इस फिल्म के हीरो अभिषेक बच्चन थे. कहते हैं कि पहले तो गुस्साए सलमान ने शूटिंग के दौरान सेट तोड़फोड़ की, लेकिन जब इससे भी उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने ऐश्वर्या की कार को भी डैमेज कर दिया.

ऐश्वर्या के पेरेंट्स के साथ बुरा बर्ताव

सलमान की पास्ट रिलेशनशिप और उनकी बेटी के साथ सलमान के रिश्ते को नामंजूर करने के बावजूद ऐश्वर्या के पेरेंट्स ने दोनों (ऐश्वर्या-सलमान) को मिलने से कभी नहीं रोका. लेकिन दूसरी ओर, सलमान थे कि लगातार बुरा बर्ताव करते जा रहे थे. आखिरकार ऐश्वर्या भी अपने पेरेंट्स के साथ सलमान के बुरे बिहेवियर से नाराज हो गईं.

सलमान का अल्कोहलिक बिहेवियर

ऐश्वर्या ने बताया था कि मैं सलमान के शराब पीने की आदत और उसके बाद किए जाने वाले मिसबिहेवियर से ऐश्वर्या तंग आ गई थीं. सलमान उनको वर्बल, फिजिकल और इमोशनल अब्यूज करते था.

कई बार तो सलमान ऐशवर्या के मान-सम्मान और गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली बातें भी करते थें. कोई भी सेल्फ रेस्पेक्टिंग वुमन इस तरह की बात सहन नहीं कर सकती. यही वजह थी कि ऐश्वर्या ने सलमान के साथ रिश्ता खत्म करने का फैसला किया.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...