बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर अक्सर अपने कॉन्ट्रोवर्शियल ट्वीट्स को लेकर चर्चा में रहते हैं. इस बार उनकी हिट लिस्ट में हॉलीवुड एक्ट्रेस किम कार्दशियन हैं. ऋषि ने किम कार्दशियन के फिगर का कम्पेरिजन प्याज की थैली से करते हुए उनका मजाक उड़ाया.

दरअसल, ऋषि कपूर ने ट्विटर पर अमेरिका की फेमस टीवी सेलेब्रिटी किम कार्दशियन के साथ एक प्याज की थैली की फोटो पोस्ट करते हुए दोनों की तुलना की. ऋषि ने लिखा कि इंस्पिरेशन कहीं से भी ली जा सकती है. ‘ऑनियंस इन ए मैश बैग.’ फोटो में किम की ड्रेस का कलर प्याज की थैली से मैच हो रहा है.

इससे पहले भी ऋषि उड़ा चुके है कई लोगों का मजाक…

ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर अपनी राय रखने के चक्कर में कई बार लोगों का मजाक उड़ा देते हैं. हाल ही में उन्होंने अमेरिका में राष्‍ट्रपति पद के लिए डेमोक्र‍ेटिक पार्टी की उम्‍मीदवार हिलेरी क्लिंटन को लेकर कुछ ऐसा कमेंट किया, जिसके बाद ट्विटरबाजों ने उन्‍हें काफी खरी खोटी भी सुनाई थी.

हिलेरी क्लिंटन

ऋषि कपूर ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया, जिसमें हिलेरी माइक के सामने खांसती नजर आ रही हैं. इस तस्‍वीर में लिखा है,’ MONICA THIS IS RIGHT?’

परिणीति चोपड़ा

ऋषि कपूर ने परिणीति का ये कहते हुए मजाक बनाया कि आजकल लोगों को वजन कम करने के लिए अवॉर्ड मिल जाता है. दरअसल एक अवॉर्ड फंक्शन में परिणीति को ‘स्टाइल आइकन ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से नवाजा गया था.

ऋषि कपूर से जब इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि इस अवॉर्ड के बारे में उनका क्या कहना है तो उन्होंने कहा, आजकल लोगों को वजन घटाने के लिए भी अवॉर्ड मिल जाता है. क्या मुझे भी कोई वजन बढ़ाने के लिए अवॉर्ड देगा.

आलिया भट्ट

फिल्म ‘कपूर एंड सन्स’ में आलिया के साथ काम कर चुके ऋषि ने ट्विटर पर एक मेमे शेयर किया, जिसमें आलिया की फोटो पर लिखा, ‘आलिया ने अखबार में पढ़ाः पुलिस ने 80 किलोग्राम की हेरोइन पकड़ी. आलिया ने कहाःशिट यार, सोनाक्षी को क्यों पकड़ा.’ इस तरह ऋषि ने आलिया के सेंस ऑफ ह्यूमर का मजाक उड़ाया था.

रणवीर सिंह

ऋषि कपूर ने ट्विटर पर एक फोटो डाली, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड ऍक्टर रणवीर सिंह के कपड़ों की तुलना एक कलरफुल वॉलपेपर से की. उन्होंने लिखा- ‘Exotic Venetian colours! Be the canal or self. Truly Magnific!’

ऋषि के इस ट्वीट के कुछ दिन पहले ही रणवीर सिंह कलरफुल कपड़ों में एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए थे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनका काफी मजाक उड़ाया गया था.

राहुल गांधी

राहुल गांधी के विदेश यात्रा से लौटने पर ऋषि कपूर ने ट्विटर पर लिखा था, “क्यों ये बतंगड़ और हो हल्ला हो रहा है? किसी को अपने फालतू दिनों में अपने पैसे से मौज भी करने दें, अब छुट्टी से लौटकर आए हैं, उन्हें ब्रेक तो दो. समझा करो यार!

लिंगम स्वामी

ऋषि ने लिंगम स्वामी को लेकर भी ट्वीट किया है. ऋषि ने नागा साधू की एक विवादित फोटो के साथ कॉन्ट्रोवर्शियल कैप्शन शेयर किया है. इसमें बाबा के प्राइवेट पार्ट्स के बारे में बात की गई है. नागा बाबा का आशीर्वाद लेते एक भक्त की विवादित फोटो शेयर करते हुए ऋषि ने लिखा, “Lingam Swami. Ridiculous. People so gullible as to take blessings of his private parts to have lifelong sex. Shameful”

फैशन ब्रांड जारा

फैशन ब्रांड ‘जारा’ ने हाल ही में अपने एक कलेक्शन को सेल के लिए ऑनलाइन किया था. इस कलेक्शन में जींस और टीशर्ट की फोटो थी, जो किसी गरीब आदमी के कपड़ों की तरह लग रही थी. ऋषि ने इस पर ट्वीट कर लिखा, ये जारा की सेल है, दो खरीदिए और एक भीख का कटोरा मुफ्त पाइए. इतना पोस्ट करते ही ये फोटो वायरल हो गई थी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...