बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर को बॉलीवुड में फैशन आइकन से जाना जाता है, लेकिन अब वो फैशन से हटकर सोशल आइकन बनना चाहती हैं. जी हां, सोनम को हाल ही में 'फाइट हंगर फाउंडेशन' की गुडविल एम्बैसडर के रूप में चुना गया है. ये एनजीओ कुपोषण के खिलाफ लड़ाई के लिए समर्पित है.

ये संगठन तीन राज्यों राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में सक्रिय है, जहां विशेषज्ञों की टीम कुपोषित बच्चों का इलाज और इसको रोकने पर काम करेगी. इसके तहत अच्छे स्वास्थ्य और देखभाल प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए पौष्टिक आहार उपलब्ध कराना शामिल है.

सोनम ने कहा, 'भारत में प्रत्येक साल एक लाख से अधिक बच्चे कुपोषण के कारण मर जाते हैं. ये मेरी समझ से बाहर है कि इन बच्चों तक उचित पोषण और साफ पानी राष्ट्र निर्माण क्यों नहीं पहुंचा पाते.'

सोनम ने फाइट हंगर फाउंडेशन के परियोजना स्थलों का दौरा किया. अपने दौरे के दौरान उन्होंने कई माताओं और कुपोषण के शिकार बच्चों से मुलाकात की और उन्होंने अधिक जानकारी के लिए अस्पताल के कर्मचारियों से बातचीत का समय निकाला.

'नीरजा' एक्ट्रेस को उम्मीद है कि भारत भूख-मुफ्त बनेगा. उन्होंने कहा, 'मैं लोगों से आग्रह करती हूं कि आगे आएं और कुपोषण के खिलाफ लड़ाई कर रहे लोगों की मदद करें.'

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...