बॉलीवुड फिल्म 'सन्स ऑफ सरदार' का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. अजय देवगन ने खुद अपनी नई फिल्म का पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया.

अजय ने ट्विटर पर पोस्टर शेयर करते हुये लिखा, "पेश है क्रोध, प्यार और बहादुरी की कहानी 'सन्स ऑफ सरदार- द बैटल ऑफ सारागढ़ी' का पहला पोस्टर".

अजय की 2012 में आई फिल्म 'सन ऑफ सरदार' को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. अब अजय इस सीरीज की दूसरी फिल्म 'सन्स ऑफ सरदार द बैटल ऑफ सरागढ़ी' भी लाये हैं. संजय ने इससे पहले बताया था कि सन्स ऑफ सरदार की कहानी हॉलीवुड ड्रामा फिल्म '300' से मिलती जुलती है.

'सन्स ऑफ सरदार- द बैटल ऑफ सारागढ़ी', सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित है. सारागढ़ी की लड़ाई सिख रेजिमेंट की चौथी बटालियन के 21 सिखों द्वारा 12 सितंबर 1897 को लड़ी गई थी.

इससे पहले भी अजय देवगन कई दफा ऐतिहासिक किरदार निभा चुके हैं. 'लेजेंड ऑफ भगत सिंह' में फ्रिडम फाइटर भगत सिंह के रोल के लिये उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...