बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं जो 40पार भी काफी ग्लैमरस दिखती हैं. और अपने ग्लैमर का तड़का फिल्मों में लगाती हैं. कुछ ऐसी ही बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जो 40 की उम्र पार करने के बाद भी अपना अदाओं से सबको घायल कर देती हैं.

ऐश्वर्या राय बच्चन

1 नवंबर 1973 को मेंगलुरू में जन्मी ऐश्वर्या राय बच्चन ने फिल्मों में ही नहीं बल्कि मॉडलिंग की दुनिया में भी बुलंदियां हासिल की हैं. साल 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वालीं ऐश्वर्या 43 साल की हो चुकी हैं लेकिन उनकी खूबसूरती और ग्लैमर आज भी बरकरार है.

ऐश्वर्या के फिल्मी करियर की बात करें तो ऐश्वर्या ने ‘और प्यार हो गया’ (1997) से डेब्यू किया था. इसके बाद वो ‘ताल’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘धूम 2’, ‘देवदास’, ‘रोबोट’ और ‘गुरू’ जैसी कई फिल्मों में नजर आईं.

मलाइका अरोरा खान

बॉलीवुड में आइटम गर्ल और एक्ट्रेस के तौर पर पहचान बनाने वालीं मलाइका 43 साल की हो चुकी हैं. 23 अगस्त 1973 को जन्मी मलाइका को 1998 में आई ‘दिल से’ के सॉन्ग ‘छैंय्या छैंय्या’ से लाइमलाइट मिली थी. इसके बाद उन्होंने ‘गुड़ नाल इश्क मीठा'(1998), ‘माही वे'(2002), ‘काल धमाल'(2005) ‘मुन्नी बदनाम हुई'(2010) जैसे आइटम सॉन्ग्स किए. आइटम सॉन्ग्स के अलावा मलाइका एक्स हसबैंड अरबाज खान के साथ फिल्म ‘दबंग’ में बैक कैमरा काम भी कर चुकी हैं. इन दिनों वो टीवी रियलिटी शोज में बतौर जज नजर आ रही हैं.

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा

8 जून 1975 को मेंगलुरु, कर्नाटक में जन्मी शिल्पा शेट्टी आज एक्ट्रेस के तौर पर ही नहीं, बल्कि एक सफल बिजनेस वुमन के तौर पर भी जानी जाती हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी. मात्र 16 साल की उम्र में उन्होंने पहली बार लिम्का ब्रांड के लिए मॉडलिंग की थी.

शिल्पा ने साल 1993 में आई शाहरुख खान और काजोल स्टारर फिल्म ‘बाजीगर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. हालांकि, लीड रोल में वो पहली बार ‘आग’ (1994) में नजर आई थीं. ‘धड़कन’ (2000), ‘रिश्ते’ (2002) और ‘फिर मिलेंगे’ (2004) जैसी फिल्मों में उनके रोल को काफी तारीफ भी मिली.

ट्विंकल खन्ना

29 दिसंबर 1974 को जन्मी ट्विंकल ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 1995 में ‘बरसात’ से की थी. बाद में ट्विंकल के फ्रेंड और फिल्म मेकर करन जौहर ने उन्हें ‘कुछ कुछ होता है’ में टीना का रोल ऑफर किया, लेकिन उनके मना करने के बाद यह रोल रानी मुखर्जी ने निभाया. ट्विंकल ने ‘जान’, ‘जब प्यार किसी से होता है’, ‘मेला’, ‘जोरू का गुलाम’, ‘जोड़ी नंबर 1’ जैसी फिल्मों में काम किया है. आखिरी बार उन्हें ‘हॉलिडे’ में देखा गया था.

काजोल

5 अगस्त 1974 को जन्मीं काजोल वेटरन एक्ट्रेस तनुजा की बेटी हैं. काजोल ने अपने करियर की शुरुआत 1992 में फिल्‍म ‘बेखुदी’ से की थी. इसके बाद उन्‍होंने 1993 में ‘बाजीगर’ की, जिसने उन्हें रातों-रात स्‍टार बना दिया. काजोल इसके बाद ‘दिलवाले दुल्‍हानियां ले जाएंगे’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’, ‘हलचल’, ‘गुंडाराज’, ‘प्‍यार तो होना ही था’, ‘इश्क’ जैसी कई फिल्मों में काम किया. आखिरी बार उन्हें फिल्म ‘दिलवाले'(2015) में देखा गया.

सुष्मिता सेन

19 नवंबर 1975 को जन्मीं सुष्मिता 18 साल की उम्र में तब सुर्खियों में आईं, जब वो 1994 में इंडिया से पहली मिस यूनिवर्स बनी थीं. 1996 में फिल्म ‘दस्तक’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सुष्मिता ने अब तक ‘बीवी नंबर वन’, ‘मैंने प्यार क्यों किया’, ‘मैं हूं न’ जैसी फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली. उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘नो प्रॉब्लम’ (2010) में देखा गया था.

तब्‍बू

4 नवम्‍बर 1970 को आन्‍ध्रप्रदेश की राजधानी हैदराबाद में जन्‍मी तब्‍बू का असली नाम तबस्सुम हाशमी है. तब्‍बू ने अपने फिल्‍मी करियर की शुरूआत मात्र 15 की उम्र में साल 1985 में देव आनंद की फिल्‍म ‘हम नौजवान’ से की. इस फिल्‍म में उन्‍होंने देव आनंद की बेटी का किरदार निभाया था. बाद में बतौर एक्ट्रेस उन्होंने ‘विजयपथ’, ‘जीत’, ‘साजन की बांहों में हकीकत’, ‘हिम्मत’, ‘तू चोर मैं सिपाही’, ‘चाची 420’, ‘कोहराम’, ‘हम साथ साथ है’, ‘बीबी नंबर वन’, ‘हेराफेरी’, ‘मां तुझे सलाम’, ‘चांदनी बार’ जैसी कई फिल्मों में काम किया. आखिरी बार उन्हें फिल्म ‘दृश्यम'(2015) में देखा गया था.

करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू साल 1991 में आई फिल्म ‘प्रेम कैदी’ से किया था. करिश्मा कपूर खानदान की पहली लड़की थीं जिन्होंने परदे पर स्विमसूट पहना और वो भी अपनी डेब्यू फिल्म में. करिश्मा ने बाद में ‘जिगर’ (1992), ‘राजा बाबू’ (1994), ‘अंदाज अपना अपना’ (1994), ‘सुहाग’ (1994), ‘रिश्ते’ (2002), ‘जुबैदा’ (2001) सहित कई फिल्मों में काम किया. उन्हें आखिरी बार ‘शक्ति: द पावर'(2002) में देखा गया था.

सोनाली बेंद्रे

01 जनवरी, 1975 को मुंबई में जन्मी सोनाली ने अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग से की थी. सोनाली ने बतौर एक्ट्रेस साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म ‘आग’ से अपना डेब्यू किया था. फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई, लेकिन उन्हें बेस्ट न्यूकमर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. सोनाली ने ‘इंग्लिश बाबू देशी मेम’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘सरफरोश’, ‘मेजर साहब’, ‘दिलजले’, ‘जख्म’, ‘तराजू’ जैसी फिल्मों में काम किया. आखिरी बार उन्हें ‘वन्स अपॉन टाइम इन मुंबई दोबारा’(2013) में देखा गया था.

रवीना टंडन

फिल्ममेकर रवि टंडन के घर 26 अक्टूबर, 1974 को जन्मी रवीना 42 साल की हो चुकी हैं. रवीना ने अपने करियर की शुरुआत सलमान के साथ फिल्म ‘पत्थर के फूल’ (1991) के जरिए की थी, लेकिन उन्हें बड़ी कामयाबी ‘मोहरा’ (1994) से मिली. फिल्म का गाना ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ बेहद फेमस हुआ, जिसके बाद उन्हें ‘मस्त-मस्त’ गर्ल का टाइटल मिला. रवीना अब तक ‘परंपरा’, ‘जीना मरना तेरे संग’, ‘क्षत्रिय’, ‘लाडला’, ‘दिलवाले’ और ‘अंदाज अपना-अपना’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. आखिरी बार रवीना फिल्म ‘मातृ'(2017) में नजर आईं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...