बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट रिलीज के लिए तैयार है. 25 जून 2017 को फिल्म रिलीज होने जा रही है. लेकिन सलमान के पाकिस्तानी फैंस ईद के मौके पर रिलीज होने वाली उनकी फिल्म ट्यूबलाइट में उन्हें बड़े पर्दे पर नहीं देख पाएंगे.

दरअसल, बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट पाकिस्तान में ईद के मौके पर रिलीज नहीं होगी. पाकिस्तान के लोकल डिस्टीब्यूटर्स के कदम सलमान की फिल्म रिलीज करने में डगमगा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान में सलमान के बहुत सारे फैंस हैं. इस वजह से ये डर बना हुआ है कि इससे पाकिस्तान में सेम डेट पर रिलीज होने वाली फिल्मों की कमाई पर इसका गहरा असर पड़ेगा.

इंडियन फिल्म एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, हिराचंद डैंड के मुताबिक, पाकिस्तान के लोकल डिस्ट्रिब्यूटर सलमान की फिल्म रिलीज करने से कतरा रहे हैं, क्योंकि ईद के दिन ही पाकिस्तान में दो बड़ी फिल्में और रिलीज होने जा रही है. सलमान की फिल्म को रिलीज करके मेकर्स किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहते.

ए‍क सूत्र ने बताया कि ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही दो फिल्में ‘यलगार’ और ‘शोर शराबा’ पर बड़ी रकम लगाई गई है. इन फिल्मों के यूएस, यूके और चीन में प्रीमियर शो भी निर्धारित किए गए हैं. ऐसे में सलमान की फिल्म रिलीज करना घाटे का सौदा होगा.

बता दें, सलमान हर बार की तरह इस बार भी अपने फैंस को ईद के मौके पर अपनी फिल्म रिलीज कर के ईद का तोहफा देने जा रहे हैं.

वहीं, उनके पाकिस्तानी फैंस तक उनकी फिल्म पहुंचेगी जरूर लेकिन वह ईद के बाद ही सलमान को बड़े पर्दे पर फिल्म ट्यूबलाइट के जरिए देख पाएंगे. इस फिल्म के टाइटल को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया था.

इसके बाद सलमान खान और कबीर खान ने मिलकर फिल्म के टाइटल पर रौशनी डाली. सलमान और कबीर ने एक वीडियो जारी कर बताया कि फिल्म के अंदर क्या है. क्यों इसका टाइटल ट्यूबलाइट पड़ा. इस वीडियो में बताया गया है कि ‘ देर से जलती है, मगर जब जलती है तो फुल लाइट कर देती है.’

फिल्म की कहानी की अगर बात करें तो सलमान यानी लक्ष्मण सिंह और उनके भाई सोहेल खान यानी भरत के ईर्द-गिर्द घूमती है. लक्ष्मण मंद बुद्धि हैं, जिन्हें लोग ट्यूबलाइट बुलाते हैं. लक्ष्मण को सबसे अच्छी तरह उनके भाई ही समझते हैं. दोनों भाइयों में बहुत प्यार है. अचानक भारतीय सीमा पर तनाव की स्थिति पैदा हो जाती है और भरत युद्ध के लिए चले जाते हैं. इस दौरान सोहेल दुश्मन के हाथों लग जाते हैं और वापस नहीं आ पाते हैं. लक्ष्मण ठानते हैं कि वो अपने भाई को जरूर वापस लाएंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...