फिल्‍म 'मैंने प्‍यार किया' की अभिनेत्री भाग्‍यश्री को तो सब जानते ही हैं, उन्‍होंने अपनी मासूमियत से लाखों फैंस को अपना दीवाना बना दिया था. लेकिन अब उनकी बेटी अवंतिका ने अपने ग्‍लैमरस अवतार से सबको अपना फैन बना लिया है.

अवंतिका सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और लगातार अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. सूत्रों की मानें तो अवंतिका लंदन के सीएएसएस बिजनेस स्कूल में बिजनेस और मार्केटिंग की पढ़ाई कर रही हैं. उनकी कई फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

अवंतिका के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नजर डालें तो यह साफ है कि उन्हें ट्रेवलिंग, डांसिंग, फैशन और दोस्तों के साथ पार्टी एन्जॉय करना काफी पसंद है.

यहां देखें अवंतिका की वायरल तस्वीरें.

 

Khaleesi arriving in Kings Landing

A post shared by Avantika Dassani (@missdassani) on

 

snapchatfilters

A post shared by Avantika Dassani (@missdassani) on

 

#Prohibition got the best of us

A post shared by Avantika Dassani (@missdassani) on

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...