बिग बौस के सीजन 11 में पिछले दिनों घर में कंटेस्टेंट बन कर गए जुबैर खान पर होस्ट सलमान खान ने आरोप लगाए थे. सलमान ने कहा था कि जुबैर ने अपने आपको लेकर एक झूठ बोला और घर में एंट्री मारी. सलमान ने कहा था कि वह किसी के कोई दामाद नहीं है. इसके बाद ही जुबैर एलिमिनेट हो गए थे. वहीं अब शो में एक और कंटेस्टेंट आकाश हैं, जिनकी पहचान को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.
आकाश एक रैपर हैं वह जब शो में आए थे तो उन्होंने खुद को म्यूजिक लवर बताया था. वहीं वह रैपर भी हैं. इसको लेकर माना जा रहा था कि वह म्यूजिक डायरेक्टर विशाल ददलानी के रिश्तेदार हैं. सुनने में आया था कि कंटेस्टेंट आकाश ने खुद को विशाल के मृत भाई का बेटा बताया था.
वहीं इसको लेकर खुद विशाल ने सामने आकर कहा कि वह आकाश को नहीं जानते, न ही वह उनके रिश्तेदार हैं. विशाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात रखी.
