एक बहुत पुरानी कहावत है कि ‘‘म्यान से निकली तलवार और जुबान से निकली बात वापस नहीं लौटती, वह अपना वार जरुर करती है.’’ लगभग डेढ़ वर्ष पहले फिल्म ‘रंग दे बसंती’ के 15 वर्ष पूरे होने पर आयोजित एक समारोह में प्रसून जोशी ने पूरी मीडिया के सामने अचानक सनी लियोन के खिलाफ जो बयानबाजी की थी, वह अब ‘केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड’ के चेअरमैन बनने के बाद उनके लिए सिरदर्द बन कर सामने आ गया है.

यह एक कटु सत्य है. मजेदार बात यह है कि इस पद पर आसीन होने के बाद ‘संस्कारी’ (ज्ञातब्य है कि प्रसून जोशी अपने गीतों में अश्लीलता व फूहड़ता या द्विअर्थी शब्द परोसने में यकीन नहीं करते) प्रसून जोशी का पहला टकराव सनी लियोन से ही होने जा रहा है. जिसका सबूत यूट्यूब पर लोकप्रियता बटोर रही फिल्म ‘‘भूमि’’ का डांस नंबर ‘‘ट्रिपी ट्रिपी’’ है, जिसमें सनी लियोन बहुत ही कामुक अंदाज में न सिर्फ कमर हिला रही हैं, बल्कि अश्लील अंदाज में सीटी भी बजा रही हैं.

फिल्म ‘भूमि’ का यह डांस नंबर अब सेंसर होने के लिए उस ‘केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड’ के पास जाने वाला है, जिसके चेअरमैन प्रसून जोशी हैं. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या इस गाने को हरी झंडी मिल पाएगी? सनी लियोन को लेकर दिए गए प्रसून जोशी के बयान व गीतकार के रूप में जिस तरह की उनकी छवि है, उसके चलते तो इस गाने को ‘केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड’ से हरी झंडी मिलने की संभावना नजर नहीं आती. बौलीवुड में चर्चाएं गर्म है कि प्रसून जोशी को चिढ़ाने के मकसद से ही शायद सनी लियोन ने फिल्म निर्माता से कह कर फिल्म ‘‘भूमि’’ के इस गाने को पहले ही ‘यूट्यूब’ पर डलवा दिया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...