सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 को फिनाले के लिए 2 हफ्ते रह गए है. शो काफी दर्शकों को पसंद आ रहा है. इस बीच नाजिला ने बिग बॉस सदस्य आयशा खान और मुनव्वर फारूकी को खरी-खोटी सुनाई. नाजिला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में नाजिला ने आयशा खान पर पर्सनल बातों को नेशनल टेलीविजन पर उछालने का आरोप लगाया है. नाजिला ने वीडियो की शुरुआत में कहा- पहली बात, जो कुछ भी चल रहा है उससे मैं सहमत नहीं हूं. लेकिन चीजें मेरी हाथ से निकाल चुकी है. हां, मैने खुद अपनी पर्सनल बातें किसी के साथ शेयर की थीं. लेकिन, जब मैंने वो सारी बातें शेयर की थीं तब मैं बहुत ज्यादा इमोशनल थी. मुझे नहीं पता था कि आने वाले कुछ महीनों में मेरे द्वारा बताई गई बातें नेशनल टेलीविजन पर बताई जाएगी.

नाजिला बोली- टीआरपी और मनोरंजन के लिए...

नाजिला ने वीडियो में आगे कहा, अगर यही मेरा इरादा होता, अगर मैं ऐसा ही करना चाहती तो मैं खुदसे करती. लेकिन, मुझे से सब नहीं करना था. इसलिए मैंने इंटरव्यूज देने से इनकार कर दिया. मैंने शो ऑफर भी ठुकरा दिया. सिर्फ इसलिए क्योंकि मैं अपनी और किसी और की निजी चीजें मनोरंजन या टीआरपी या किसी अन्य चीज के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहती हूं. यह गलत है मेरा नाम उस जगह पर इस्तेमाल किया जा रहा है जहां मैं अपना बचाव करने के लिए नहीं हूं.

मुनव्वर पर किया वार

नाजिला ने मुनव्वर का नाम लिए बिना कहा- दूसरी बात, मेरे खिलाफ जो बातें कही गईं वो सच्ची नहीं हैं. मतलब वो किसी ऐसे व्यक्ति से डरते है जो उनसे 10 साल छोटी है. उन्होंने ये सब तब कहा जब वह मुझे खोने के डर से कुछ दिनों पहले रो रहे थे. उन्होंने ये भी कहा था कि वह मेरे साथ चीजें सुधारना चाहते हैं. उन्होंने ये भी कहा था कि वह किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जो कभी इस शो पर नहीं आता, वह है नाजिला. फिर वह अपना बचाव करने के लिए कहानी पलट देते हैं. मुझे एक बुरे व्यक्ति की तरह दिखाते हैं. इसके बाद नाजिला ने अपने बचाव किया. देखें पूरा वीडियो...

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...