पहले जहां संगीत को साधना के रूप में देखा जाता था, वहीं आज यह शोहरत और धन प्राप्ति का साधन बन गया है. अब संगीत सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि कैरियर और आय का आकर्षक विकल्प बन चुका है. संगीत घरानों के कलाकारों की बात अलग है, मगर पहले जो लोग संगीत को महज हौबी के रूप में अपनाते थे, आज वह हौबी युवाओं के लिए बेहतरीन कैरियर का विकल्प बन चुकी है. इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री ने संगीत में कैरियर बनाने की नई राहें खोल दी हैं और इस में मददगार बन रहे हैं टैलीविजन चैनल्स पर आने वाले म्यूजिकल टेलैंट हंट शो. इन कार्यक्रमों के प्रति युवाओं में जो क्रेज देखा जा रहा है, उस के चलते कइयों की किस्मत भी चमक उठी है.

टेलैंट की परख में भारतीय मनोरंजन उद्योग जितनी तेजी से काम कर रहा है, उसे देखते हुए संगीत के क्षेत्र में कैरियर की बहुत अच्छी संभावनाएं नजर आने लगी हैं. विश्व के तेजी से बदलते परिदृश्य में संगीत एक महत्त्वपूर्ण प्रोफैशन का रूप धारण कर चुका है. खासतौर से युवाओं में इस का क्रेज तेजी से बढ़ता जा रहा है. पार्श्व गायन, और्केस्ट्रा, स्टेज शोज, जिंगल्स, कंसर्ट, लाइव शो, डिस्क जौकी, वीडियो जौकी, संगीत शिक्षक, गजल गायिकी आदि अनेक क्षेत्र हैं, जिन में गायक और वादक कलाकार आसानी से अपना कैरियर बना रहे हैं और अच्छी कमाई कर रहे हैं.

अगर आप तकनीकी रूप से स्ट्रौंग हैं, तो संगीत के क्षेत्र में आप के लिए रिकौर्डिंग टैक्नीशियन, औडियो ऐडिटिंग जैसी तकनीकी फील्ड के दरवाजे भी खुले हैं. वर्तमान में देशविदेश में युवाओं में म्यूजिक बैंड बनाने और परफौर्म करने का ट्रैंड भी जोर पकड़ता जा रहा है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...