हमेशा से ही नाटा होना एक बड़ी समस्या रही है, जिसका कोई तोड़ नहीं. कद में जो छोटी हो, उसका हर पल मजाक उड़ाया जाता है और शादी के रिश्ते ना मिल पाने की झंझट अलग. लंबे होने के लिए, लोग हवा से लेकर दवा, सबकुछ बदलने की कोशिश करते हैं लेकिन इसका कोई इलाज तो है नही, ये मानने से मुकर जाते हैं. इसी दुनिया का हिस्सा है दिल्ली शहर की पिंकी, जो कद में नाटी है लेकिन इन सब से बहुत अलग है. जिंदगी जीने का पिंकी का नजरिया है सबसे अनोखा और इसकी लंबी लव स्टोरी लेकर आ रहा है कलर्स.

पिंकी की शादी में अड़चन बन रहा कद

दिल्ली में रहने वाली पिंकी एक ब्राह्मण परिवार से है, जो उसकी शादी के लिए लड़का ढूंढ रहे हैं. पर पिंकी की शादी में सबसे बड़ी अड़चन बन रहा है उसका कद.

पिंकी की दादी है उसका सहारा

एक तरफ पिंकी के पिता राम कश्यप उसूलों के पक्के और सख्त मिजाज के हैं, जिन के सामने पूरे परिवार की बोलती बंद हो जाती है. तो वहीं दूसरी तरफ है पिंकी की दादी जो उसका सबसे बड़ा सहारा है. दादी से पिंकी ने यही सीखा है कि उसका नाटापन कोई बड़ी तकलीफ नहीं है. बस जिंदगी का एक हिस्सा है, जिससे निराश होकर कुछ हासिल नही होगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...