कोरोनावायरस के कारण जहां एक तरफ लॉकडाउन बढ़ गया है. वहीं आम आदमी से लेकर सेलेब्स नए-नए चैलेंज लेकर आ रहे हैं. हाल ही में नेहा एक के बाद एक नए चैलेंज लेकर आ रही हैं. वहीं उनका नया चैलेंज है #MoveOnChallenge. बीते साल नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और एक्टर हिमांश कोहली (himansh kohli) के ब्रेकअप की खबरों के कारण ये कपल सुर्खियों में आ गया था, जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे को लेकर कई बयान भी दिये थे. वहीं अब वह ब्रेकअप के दर्द से आगे निकल गई हैं, जिसके कारण उन्होंने एक वीडियो शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. आइए आपको दिखाते हैं नेहा कक्कड़ का मूव औन वीडियो....

ब्रेकअप को लेकर शेयर किया वीडियो...

 

View this post on Instagram

 

Feat. My Beautiful Girls @tashakapoor @suyesha_savant @ritikavatsmakeupandhair @deepikasdeepclicks @vibhagusain 😍🤗 . Video’s Concept: Neha Kakkar Video’s Editing: Neha Kakkar Song Name: Jinke Liye Lyricist/Composer: @jaani777 Music Production: @bpraak Singer: Neha Kakkar Label: @tseries.official . #NehaKakkar #JaaniVe #Jaani #NehaKakkarSong #DesiGirls

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...