अभी कुछ दिनों पहले मुंबई में 18 से 24 साल की लड़कियों को पुलिस रेसक्यू में छुड़ाया गया था. दरअसल, ये लड़कियां पौर्न फिल्मों में काम किया करती थीं. इन लड़कियों में से कुछ ऐसी भी लड़कियां थीं जिनसे जबरन यह काम करवाया जाता था. इस पूरे मामले में कुछ लड़कियां पौर्न फिल्म में तो कुछ देह व्यापार में शामिल थी.

छुप-छुपा कर बंद कमरे में देखा जाने वाला पौर्न का व्यापार तेजी से बढ़ रहा है. इस व्यापार में खास कर ऐसी लड़कियों का शिकार किया जाता है जो आर्थिक रूप से कमजोर हों. इनकी आर्थिक स्थिति इनकी सबसे बड़ी कमजोरी बन जाती है. जिस वजह से इन लड़कियों को अपने जिस्म का व्यापार तक करना पड़ता है.

वुमेन ट्रेफिकिंग

ह्यूमन ट्रेफिकिंग यानी मानव तस्करी के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. ह्यूमन ट्रेफिकिंग एक गैर कानूनी अपराध है. लेकिन फिर भी इस अपराध की बढ़ोतरी होती ही जा रही हैं. ह्यूमन ट्रेफिकिंग के अंतर्गत महिलाओं को जबरन शादी और देह व्यापार जैसे धंधे में धकेल दिया जाता है. एक तरफ महिलाओं को सफलता के शिखर पर पहुंचाने की बात की जाती है और वहीं दूसरी तरफ इन्हें ऐसे घिनोने दलदल में धकेल दिया जाता हैं. अब इनकी संख्या बढ़ती जा रही है.

27 वर्ष की सोनाक्षी भी ट्रेफिकिंग का शिकार हो चुकी हैं. सोनाक्षी की उम्र 19 थी जब उसकी शादी हुई थी. शादी के 6 महीने बाद ही उसके पति ने उसकी नौकरी लगने के बहाने किसी ओर को बेच दिया था. सोनाक्षी को उस वक्त पता नहीं था की इस नौकरी में उसको उसका जिस्म बेचना होगा. करीब एक साल तक वह इस दलदल में फंसी रही और आखिरकार भागने में कामयाब हुई. लेकिन इस एक साल में सोनाक्षी की जिंदगी पूरी बदल गई थी. आर्थिक परेशानियों की वजह से सोनाक्षी को फिर से यह धंधा शुरू करना पड़ गया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...