Salman Khan : आज के समय में सुपर स्टार सलमान खान की फैन फौलोइंग जितनी ज्यादा है उतनी किसी भी ऐक्टर की नहीं है. बिग बौस जैसा शो सिर्फ उनके दम पर चल रहा है वह सिर्फ दर्शकों के लिए ही सुपरस्टार नहीं है बल्कि बौलीवुड और साउथ इंडस्ट्री भी उनकी प्रसिद्धि की कायल है. बौलीवुड ऐक्टर और साउथ एक्टर्स सलमान के साथ काम करने की इच्छा रखते है.

सलमान खान जहां पहुंचते हैं वहां इतनी भीड़ हो जाती है कि उनको भीड़ से बचा कर निकालना मुश्किल हो जाता है. आज के समय में सलमान खान सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रसिद्ध है. बावजूद इसके सलमान खान अपने आप को सुपरस्टार नहीं मानते. सलमान खान जिनको अपना आइडल मानते हैं वह दो कलाकार सलमान की नजर में सबसे बड़े सुपरस्टार हैं.

सलमान के अनुसार इन दो सुपरस्टारों का स्टारडम इतना ज्यादा था कि उनके सामने सलमान खान का स्टारडम 10% भी नहीं है. सलमान की नजर में वह दो सुपरस्टार राजेश खन्ना और कुमार गौरव है सलमान के अनुसार उन्होंने खुद अपनी आंखों से इन दोनों कलाकारों का स्टारडम देखा है. राजेश खन्ना उन एक्टरों में से थे जिसने चमचमाती कार के साथ हीरो बनने के लिए फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. राजेश खन्ना ने बतौर सोलो एक्टर १५ हिट फिल्में दी थीं , राजेश खन्ना ने १९६६ में फिल्म आखिरी खत से डेब्यू किया था जो १९६७ में भारत की पहली आधिकारिक ऑस्कर एंट्री फिल्म थी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...