जी टीवी के लोकप्रिय शो 'जिंदगी की महक' की लीड एक्ट्रेस समीक्षा जायसवाल अब कलर्स चैनल के नए शो बहू बेगम में नूर की भूमिका निभा रही हैं. पेश है एक इवेंट के दौरान चुलबुली, शोख समीक्षा से की गई बातचीत के मुख्य अंश;

जिंदगी की  महक  सीरियल की शूटिंग दिल्ली में हुई थी. अब मुंबई में रहना कैसा लग रहा है? आप को दिल्ली ज्यादा पसंद है या मुंबई ?

दिल्ली के देखे मुंबई में रहना मुझे बहुत ज्यादा ईजी और कनविनिएंट लगता है. मैं जनवरी में मुंबई शिफ्ट हुई हूं. यहाँ मेरे बहुत सारे फ्रेंड्स थे. इसलिए ज्यादा परेशानी नहीं हुई. मुंबई इस इंडस्ट्री का हब है. सो यहां काम बहुत करना बहुत इजी है. दिल्ली की जलवायु एक्सट्रीम पर होती है मगर मुंबई में मौसम भी सही रहता है. वैसे भी ऐसी जगह काम करना बहुत आसान होता है जहां इसी काम का माहौल हो.

इस सीरियल की स्टोरी कुछ अलग सी है जिस में प्यार , फ्रेंड और वाइफ में बट गया है. ऐसे में आप ने प्यार के बजाय दोस्त की भूमिका क्यों चुनी?

मैं ने जानबूझ कर यह चुनौती स्वीकार की है. लोग मानते हैं कि हीरो हीरोइन जिन के बीच रोमांस है ,लव स्टोरी है ,वही मेन रोल होता है जो सही नहीं. मेरे प्रोड्यूसर ने मुझे दोनों रोल ऑफर किए थे पर मैं ने नूर यानी दोस्त का रोल चुना. अपने पिछले सीरियल में मैं एक सीधी-सादी बहु का किरदार निभा चुकी हूं . पर अब  कुछ अलग करना चाहती थी इसलिए नूर को चुना.

ये भी पढ़ें- Nach Baliye 9: शो में ज्यादा फीस को लेकर अनीता से चिड़ी श्रद्धा, मिला ये जवाब

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...