वरूण धवन एक बेहतरीन डांसर हैं,इस बात को वह कई बार  साति कर चुके हैं. इन दिनों वह 25 दिसंबर को ‘अमेजॅन प्राइम वीडियो’पर प्रदर्शित होने वाली फिल्म‘कुली नंबर वन’को लेकर अति उत्साहित हैं. इस फिल्म के दो गाने ‘भाभी‘ और ‘हुस्न है सुहाना‘कई दिनों से लगातार चार्ट में टॉप पर बने हुए हैं. इसे देखते हुए जैसे ही वरुण धवन और सारा अली खान के नृत्य से सजा नया गाना  ‘मम्मी कसम‘बाजार में आया,तो यह तुरंत न सिर्फ वायरल हो गया,बल्कि इस कर्णप्रिय गीत को सुनकर लोग थिरकने पर मजबूर हो रहे हैं. इस गाने के संगीतकार तनिष्क बागची हैं,जिसे उदित नारायण, मोनाली ठाकुर और रैपर इक्का सिंह ने अपनी मधुर आवाज में स्वरबद्ध किया है. इस गीत के गीतकार शब्बीर अहमद हैं. जबकि इस गाने में सारा अली खान और वरुण धवन नृत्य थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. यह मनोरंजक गीत फिल्म में सारा और वरुण के किरदारों के बीच चलने वाले जबर्दस्त रोमांस की झलक दिखाता है.

डेविड धवन निर्देशित ‘कुली नंबर वन’सारा अली खान और  वरूण धवन की एक साथ पहली फिल्म भी है.

ये भी पढ़ें- स्वरा भास्कर के एक्स बौयफ्रेंड हिमांशु शर्मा ने की संगाई, Photos Viral

निर्माता जैकी भगनानी कहते हैं-‘‘हमारी फिल्म‘कुली नंबर वन’’का गीत ‘मम्मी कसम’फिल्म का मौलिक गीत है,जिसे सभी उम्र के संगीत प्रेमियों को आकर्षित करने के लिए तैयार किया गया है. इसी के साथ यह गीत फिल्म की विषयवस्तु के सभी एहसास और जिंदादिली के साथ भी बड़ी खूबसूरती से मेल खाता है. यह अलहदा किस्म का मजेदार गाना है. फिल्म के मूल में जो रोमांटिक और कॉमिक बात है,उसे यह गीत बढ़िया ढंग से सामने लाता है. तनिष्क बागची का संगीत थिरकने पर मजबूर कर देता है. इतना ही नही इस गीत  में वरुण धवन और सारा अली खान की केमिस्ट्री जानदार ढंग से उभरकर

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...