फिल्म: स्टूडेंट आफ द ईयर-2

निर्देशक: पुनीत मल्होत्रा

कलाकार: टाइगर श्रौफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया

रेटिंग: दो स्टार

कहानीः

फिल्म की कहानी शुरू होती है कौलेज के नए सत्र के प्रारंभ होने से. पिछले 12 सालों से एक साथ पढ़ रहे रोहन सचदेव (टाइगर श्राफ) और मृदुला चावला (तारा सुतारिया) अब अलग-अलग कौलेज में हैं. मृदुला ने पिता के पैसे की बदौलत सेंट टेरीसा कौलेज में प्रवेश पा लिया है. उसने अपना नाम बदलकर मिया कर लिया है. उसका मानना है कि उसके अपने सपने हैं, जिन्हे वह अपने तरीके से पूरा करना चाहती है. इसलिए वह रोहन को अपनी जिंदगी से अलग कर देती है. वह सिर्फ अपने बारे में सोचती है, जबकि रोहन उसे अपनी प्रेमिका मानता है और मृदुला को पाने के लिए वह भी पिरोसी कौलेज की बजाय सेंट टेरीसा कौलेज में ही पढ़ना चाहता है. पर गरीब ज्योतिषी के बेटे रोहन के पास इतना पैसा नहीं है. लेकिन स्पोटर्स कोटे में रोहन को सेंट टेरीसा कौलेज में प्रवेश मिल जाता है. इस कौलेज में कौलेज के ट्रस्टी का बेटा मानव रंधावा (आदित्य सील) और उसकी बहन श्रेया रंधावा (अनन्या पांडे) भी पढ़ती हैं. मानव रंधावा बहुत मीठा बोलता हैं, मगर गुस्सैल और दूसरों का बुरा करना उसका स्वभाव है. उसने कौलेज में अपने दोस्तो की एक टीम बना रखी है. रेस और कबड्डी में उसी की जीत होती है. वह पिछले दो साल से रेस और कबड्डी में जीत हासिल करने के अलावा स्टूडेंट आफ द ईअर की ट्राफी भी जीतता आया है. जबकि उसकी बहन श्रेया डांस में नाम कमाना चाहती है. कौलेज की पहली रेस प्रतियोगिता में जब रोहन, मानव को हरा देता है. तो मानव उसे अपमानित कर कौलेज से बाहर करने के लिए व्यूह रचना करते हुए मिया के साथ प्यार का नाटक करता है. मानव के कहने पर मिया एक डांस कौम्पटीशन में रोहन की पार्टनर बन जाती है. स्टेज पर अंत में मिया ऐसा नाटक करती है कि रोहन हार जाता है और मानव और उसकी बहन श्रेया की जीत होती है. पर रात में जब रोहन, मिया के घर जाता है, तो सच उसके सामने आ जाता है. वह मानव और मिया को प्यार में खोए हुए पाता है. गुस्से में वह मानव को थप्पड़ जड़ देता है, जिसकी शिकायत कर मानव, रोहन को कौलेज से निकलवा देता है और कौलेज के साथियों की मदद से रोहन की पिटाई भी करता है. अब रोहन की जिंदगी का एक ही मकसद है ‘स्टूडेंट आफ द ईअर’ की ट्राफी हासिल करना और वो ये कैसे करता है यहीं फिल्म की बाकी कहानी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...