सीरियल अनुपमा (Anupama) में हाल ही में अनुज यानी एक्टर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) के शो छोड़ने की खबरों से फैंस परेशान थे. वहीं मेकर्स से इन खबरों के बीच नया प्रोमो शेयर किया, जिसमें अनुज पैरालाइज हो गया है. लेकिन #MaAn फैंस को मेकर्स का नया प्रोमो खास पसंद नहीं आ रहा है, जिसके चलते अब वह ट्रोलिंग के शिकार हो गए हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

अनुज के पैरालाइज होते ही फूटा फैंस का गुस्सा

हाल ही में मेकर्स द्वारा नया प्रोमो रिलीज किया गया था, जिसमें अनुपमा अपने पति अनुज की सेवा करती हुई दिख रही है. वहीं बरखा और अंकुश, अनुपमा पर इल्जाम लगाते दिख रहे हैं. इसी के साथ अनुपमा और छोटी अनु, अनुज के ठीक होने की बात करते हुए दिख रहे हैं. शो का ये प्रोमो देखते ही जहां कुछ फैंस अपकमिंग ट्विस्ट के लिए तैयार हैं तो वहीं कई फैंस का कहना है कि अनुपमा को ताकतवर दिखाने के लिए अनुज को कोमा या अपाहिज करने की जरुरत नहीं थी. वहीं दूसरे लोगों का कहना है कि अनुज के होते हुए भी अनुपमा घर और औफिस संभाल सकती है फिर अनुज को पैरालाइज करने की क्या जरुरत है.

शाह परिवार से टूटेगा अनुज-अनुपमा का रिश्ता!

अब तक आपने देखा कि पाखी और शाह परिवार की बेइज्जती के बाद अनुज, अनुपमा से चलने के लिए कहता है. लेकिन अनुपमा, पाखी से बात करती है और उसकी मां होने पर माफी मांगती है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा, वनराज से कहेगी कि वह शाह हाउस में कभी वापस नहीं आएगी. लेकिन वक्त किसी ने नहीं देखा. दूसरी तरफ, अनुज, बापूजी से कहेगा कि वह हर मुश्किल वक्त में अनुपमा से साथ खड़े नहीं होते और अब वह कभी इस परिवार से नहीं मिलेगी. हालांकि बापूजी सवाल करेंगे कि क्या वह उससे भी नहीं मिलेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by tabbu (@tabbu.khan95)

नए समर की होगी एंट्री

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sagar Parekh (@sagarparekh0111)

हाल ही में समर यानी पारस कलनावत के शो से निकाले जाने पर मेकर्स पर फैंस का गुस्सा देखने को मिला था. हालांकि अब मेकर्स ने नया समर ढूंढ लिया है और शूटिंग भी शुरु हो चुकी है. दरअसल, एक्टर सागर पारेख अनुपमा के छोटे बेटे का किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं, जिसके चलते उन्होंने शूटिंग भी शुरु कर दी है. हालांकि देखना होगा कि अनुपमा फैंस एक्टर को समर के रोल में कितना पसंद करते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...