सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) की टीआरपी जहां पहले नंबर पर बनी हुई है तो वहीं सीरियल से जुड़े सितारों के शो छोड़ने की खबरे फैंस को परेशान कर रही है. वहीं अब किंजल यानी निधि शाह के बाद अनुपमा के प्यार अनुज यानी एक्टर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) की शो छोड़ने की खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया है और सोशलमीडिया पर वह मेकर्स से ऐसा ना करने की गुजारिश करते दिख रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

इस कारण परेशान हुए फैंस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gaurav Khanna (@gauravkhannaofficial)

सीरियल में इन दिनों पाखी और अधिक के कारण अनुपमा परेशान नजर आ रही है तो वहीं वनराज और बा की कपाड़िया परिवार से नाराजगी बढ़ती दिख रही है. इसी बीच अनुज का सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में ना होना फैंस को खलता दिख रहा है. दरअसल, हाल ही के एपिसोड में एक्टर गौरव खन्ना यानी अनुज नहीं दिखे थे, जिसके चलते सोशलमीडिया पर उनके शो छोड़ने के कयास लग रहे हैं.

फैंस ने कही ये बात

अनुज यानी गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) का सीरियल में स्क्रीन स्पेस कम होने के बाद फैंस कहते दिख रहे हैं कि वह शो के मेकर्स अनुपमा की टीआरपी कम कर रहे हैं क्योंकि अनुज के आने के बाद ही कई लोगों ने शो देखना शुरु किया है तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि वह अनुज को देखना चाहते हैं लेकिन मेकर्स क्यों अनुज के किरदार को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं.

इन स्टार्स ने कहा शो को अलविदा

गौरव खन्ना के शो छोड़ने की खबर से पहले किंजल यानी निधि शाह के भी शो को अलविदा कहने की खबरें थीं. हालांकि एक्ट्रेस ने इन खबरों को अफवाह बताया था. बता दें, नंदिनी यानी अनघा भोसले और मालविका कपाड़िया यानी एक्ट्रेस अनेरी वजानी पहले ही शो को अलविदा कह चुकी हैं. हालांकि खबरें हैं कि खतरों के खिलाड़ी से निकलने के बाद अनेरी सीरियल अनुपमा में दोबारा एंट्री ले सकती हैं. हालांकि देखना होगा कि गौरव खन्ना का इन खबरों पर क्या रिएक्शन होगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...