स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में इन दिनों पाखी और काव्या की दोस्ती देखने को मिल रही है, जिसके चलते शाह परिवार काफी परेशान नजर आ रहा है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में पाखी और काव्या के बीच दरार देखने को मिलने वाली है. वहीं फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है. जहां पाखी अपनी मां अनुपमा से माफी मांगेगी, जिसके चलते काव्या का गुस्सा देखने लायक होगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे...

काव्या ने छोड़ा पाखी का साथ

अब तक आपने देखा कि डांस कौम्पीटिशन के लिए पाखी, अनुपमा को छोड़ काव्या का साथ मांगती है, जिसके चलते वह अनुपमा की कदम कदम पर बेज्जती करती हुई नजर आती है. लेकिन काव्या, पाखी को धोखा देती है और कौम्पटीशन से गायब हो जाती है. वहीं पाखी उसे जगह-जगह ढूंढती है. वहीं स्टेज पर काव्या-पाखी के नाम की अनाउंसमेंट होती है, जिसके कारण पूरा परिवार दोनों का इंतजार करते नजर आता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...