स्टार प्लस के सीरियल 'अनुपमा' में बीते दिनों होली के रंग देखने को मिला, जिसमें शाह परिवार एक होता नजर आया. हालांकि इस बीच काव्या भी दांव खेलती दिखी. लेकिन इस होली सेलिब्रेशन के बीच वनराज और अनुपमा के बीच रोमांस भी देखने को मिला. इस बीच काव्या का रिएक्शन देखने लायक था. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे
COMMENT