स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. वहीं इसी के चलते टीआरपी की रेस में यह सीरियल नंबर 1 पर कायम है. लेकिन अब शो में बाप बेटे का ड्रामा फैंस को एंटरटेन करने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आने वाला नया ट्विस्ट…

घर से बाहर जाता है वनराज

अब तक आपने देखा कि वनराज के अफेयर का सच जानने के बाद राखी अपनी बेटी किंजल और पारितोष की सगाई तोड़ देती है. वहीं बा और बापूजी को वनराज और काव्या के बारे में पता लगने के बाद दोनों हैरान हो जाते हैं. वहीं बापूजी, वनराज को घर से बाहर निकालने का फैसला करते हैं. हालांकि बा बापूजी को यह कदम उठाने से रोकने की कोशिश करती नजर आती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anagha Bhosle (@anagha_my_love)

ये भी पढ़ें- BIGG BOSS 14: नवम्बर में तलाक लेने वाले थे रुबीना-अभिनव, फैंस को लगेगा झटका

अनुपमा को धमकाता है वनराज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by yun_hi_kabhi (@yun_hi_kabhi)

परिवार और बच्‍चों को अपने खिलाफ जाता देख वनराज, अनुपमा पर भड़क जाता है और अनुपमा को उसके घर से निकल जाने को कहता है. वहीं पिता को मां पर चिल्लाता देख समर जाकर बाबूजी को इस बारे में बता देता है. इसी कारण बाबूजी वनराज को घर से निकल जाने के लिए कहकर घर के बाहर लगी नेमप्‍लेट को उसके हाथ में थमा देते हैं. साथ ही आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि हंसमुख प्रॉपर्टी के कागज फाड़कर वनराज का अहंकार चकनाचूर करते नजर आएंगे और संपत्ति के कागजात से वनराज का नाम हटाने का भी फैसला करेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DIVYA (@lovemylife_divya)

घर छोड़ेगा वनराज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @anupamaxadore

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि बा वनराज को अनुपमा और परिवार या काव्या में से किसी एक को चुनने के लिए कहेगी, जिसके जवाब में वनराज घर छोड़ने का फैसला करता नजर आएगा, जिसके बाद अनुपमा अपनी जिंदगी की एक नई शुरुआत करती नजर आएगी.

ये भी पढ़ें- पिता के अफेयर का पता लगने से पाखी होगी घर से लापता! अनुपमा में आएगा नया ट्विस्ट

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...