टीवी की पौपुलर एक्ट्रेसेस में से एक एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. वहीं इस बार भी वह सुर्खियों में छाई हुई हैं, लेकिन इस बार उनका बार्बी लुक फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा है. हाल ही में रश्मि देसाई (Rashami Desai) की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जो फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं रश्मि देसाई की वायरल फोटोज…
खूबसूरत लुक में नजर आईं रश्मि देसाई
रश्मि देसाई (Rashami Desai) की वायरल फोटोज में खूबसूरत सी ट्यूब ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस सफेद रंग की ड्रेस में रश्मि देसाई इतनी खूबसूरत लग रही हैं कि फैंस उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए रश्मि देसाई ने कैप्शन में लिखा है कि, ‘अपने मजबूत पंखों से वो उड़ती है….’ इस तस्वीर को रश्मि देसाई ने #ItsAllMagical और #IAmMagic हैशटैग के साथ शेयर किया है.
View this post on Instagram
With brave wings she flies 🤍💝 #ItsAllMagical💫 #IAmMagic🧚🏻♀️ #RhythmicRashami💃🏻 #RashamiDesai 💝
रश्मि देसाई का दिखा कॉन्फिडेंस
View this post on Instagram
– S M I L E – #ItsAllMagical💫 #IAmMagic🧚🏻♀️ #RhythmicRashami💃🏻 #RashamiDesai 💝
रश्मि देसाई इससे पहले भी कई खूबसूरत ड्रेसेस में फोटोशूट करवा चुकी हैं और हर एक ड्रेस में रश्मि देसाई की खूबसूरती देखते ही बनती है और उनका कॉन्फिडेंस लेवल देखते ही बनता है.
ये भी पढ़ें- Dipika Kakar के धर्म पर उठे सवाल, पति Shoaib Ibrahim ने दिया ये करारा जवाब
अपना शो कर चुकीं हैं लौंच
View this post on Instagram
– G L O W – #ItsAllMagical💫 #IAmMagic🧚🏻♀️ #RhythmicRashami💃🏻 #RashamiDesai 💝
रश्मि देसाई ने हाल ही में अपना नया शो ‘द रश्मि देसाई शो’ लॉन्च किया. इस शो के दौरान रश्मि देसाई कई फील्ड से जुड़ी मशहूर शख्सियत का इंटरव्यू लेती थी और इस शो के दौरान वो अपने फैंस के सवालों के जवाब भी देती हैं. इस शो के आयोजन के लिए रश्मि देसाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को चुना. रश्मि देसाई के फैंस कई दिनों से इस शो के दूसरे सीजन की भी मांग कर रहे है. अपने हालिया इंटरव्यू के दौरान रश्मि देसाई ने खुलासा किया था कि वो जल्द ही नए फॉर्मेट के साथ इस शो के साथ वापसी करेंगी.
बता दें, लॉकडाउन के दौरान रश्मि देसाई अपने फैंस को एंटरटेन करने में कोई मौका नहीं छोड़ रहीं हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बीच Sushmita Sen ने शेयर की अपनी ‘लव स्टोरी’, Video Viral