कौमेडियन कपिल शर्मा पर्सनल हो या प्रौफेशनल आए दिन सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार उनका शो सोशलमीडिया पर छा गया है. बीत दिनों जहां महाभारत के भीष्म पितामह उर्फ मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा के शो वाहियात बताया था. तो वहीं अब ट्विटर पर #BoycottKapilSharmaShow काफी सुर्खियां बटोर रहा है. आइए आपको बताते हैं क्या है वजह...
एंकर की नकल करना पड़ा भारी
दरअसल, पिछले कुछ दिनों 'द कपिल शर्मा शो' का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कीकू शारदा देश के मशहूर एंकर अरनब गोस्वामी की नकल करते नजर आ रहे हैं. वहीं इस वीडियो में कीकू शारदा अरनब की नकल करते हुए कह कह रहे हैं कि मुझे जग दो, मुझे जग दो.
Public doesn't take it in fun we will see you 😡😡😠😠😡😡😡#BoycottKapilSharmaShow pic.twitter.com/0a1i4KxvWy
— Navneet Singh (@Navnitsinghpubg) October 5, 2020
ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा शो के शो में एंकर बने कीकू शारदा, जानें क्या है वजह
