स्टार प्लस का पौपुलर सीरियल 'दीया और बाती हम' आज भी दर्शकों के दिलों पर राज करता है. वहीं इस सीरियल की लीड एक्ट्रेस दीपिका सिंह गोयल (Deepika Singh) भी फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. हालांकि अब वह टीवी की दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं. लेकिन अब उनके टीवी इंडस्ट्री छोड़ने की वजह सामने आई है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर...

सीरियल छोड़ने की थी यह वजह

सीरियल 'दीया और बाती हम' में संध्या के किरदार से फैंस का दिल जीत चुकीं एक्ट्रेस दीपिका सिंह (Deepika Singh Goyal) अपनी फिटनेस से फैंस को प्रेरणा देती हुई नजर आती हैं. वहीं हाल ही के एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने टीवी इंडस्ट्री छोड़ने की वजह का खुलासा करते हुए कहा है कि 'मैंने अपनी हेल्थ के चलते टीवी पर काम ना करने का फैसला लिया था. मैं दो साल से टीवी से दूर हूं. दरअसल काम के चलते मेरी बिगड़ती लाइफस्टाइल की वजह से काफी सारी हेल्थ प्रौब्लम होने लगी थी, जिसे मैनेज करना बहुत मुश्किल हो रहा था. इसीलिए मैंने तय कर लिया था कि मैं डेली सोप्स नहीं करूंगी. मैं तो बस प्रार्थना यही करती हूं कि शो सालों तक चले और हमें प्रॉफिट भी हो. लेकिन मैंने काफी समय इसमें निवेश किया है. '

ये भी पढ़ें- अनुज से Anupama ने किया शादी का ऐलान, देखें वीडियो

ये था हेल्थ प्रौब्लम का कारण

डेली सोप के चलते हेल्थ प्रौब्लम के लिए एक्ट्रेस ने कहा कि टीवी सीरियल्स के काम में आपको ये तक नहीं पता होता है कि आपको छुट्टी कब मिलेगी. इसीलिए मेरे लिए ये फैसला करना बिल्कुल भी आसान नहीं था. शुरुआत में मैने सोचा कि मैं कोई दूसरा प्रोजेक्ट शुरू करती हूं, जिससे शायद मैं हेल्थ प्रौब्लम मैनेज कर पाऊं. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. मैं अपने वेट को सिर्फ डाइटिंग से कंट्रोल नहीं कर सकती. वहीं 'कवच' सीरियल के दौरान मैंने नोटिस किया कि मैं अपनी हेल्थ पर ध्यान नहीं दे पा रही हूं. डाइट वगैरह के चक्कर में वर्कआउट भी नहीं हो पा रहा था. मैंने देखा कि इन वजहों से मेरा बीपी लो रहने लग गया. इन सबके चलते मैंने काफी दिक्कतों को सामना किया. फिर मैंने सोचा कि मुझे एक्टिंग छोड़ देनी चाहिए. हालांकि मैं शुक्रगुजार हूं कि टीवी इंडस्ट्री छोड़ने के बाद सोशल मीडिया ने मेरी लाइफ में पैसों की दिक्कत नहीं होने दी.'

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...