स्टार प्लस का सीरियल इमली (Imlie) इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. जहां एक तरफ सीरियल के सितारे शो को अलविदा कह रहे हैं तो वहीं मेकर्स सीरियल में नए किरदारों की एंट्री करवाने के लिए तैयार हैं. इसी बीच सीरियल में आर्यन की एक्स गर्लफ्रैंड (Aryan Ex Girlfriend) की एंट्री से मजेदार ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Imlie Serial Update)...
सीरियल में होगी नई एंट्री
View this post on Instagram
खबरों की मानें तो सीरियल के मेकर्स ने एक्ट्रेस वैभवी कपूर (Vaibhavi Kapoor) की एंट्री करवाने का फैसला किया है, जिसके चलते सीरियल के ट्रैक में बदलाव होने वाला है. दरअसल, एक्ट्रेस वैभवी सीरियल में आर्यन सिंह राठौड़ की एक्स गर्लफ्रेंड का रोल अदा करने वाली हैं. वहीं अपकमिंग ट्रैक की बात करें तो एक्ट्रेस पागल एक्स होने के चलते इमली (Sumbul Tauqeer Khan) और आर्यन (Fehmaan Khan) की जिंदगी में जहर घोलेगी. वहीं आर्यन को किडनैप करने की भी कोशिश करेगी. इसी बीच सीरियल का नया प्रोमो भी सामने आ गया है, जिसमें आर्यन अचानक गायब हो जाता है और इमली उसे ढूंढती हुई नजर आ रही है.
