Jhanak Episode update : स्टार प्लस के शो झनक की कहानी दर्शकों का दिल जीत रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अनिरुद्ध अर्शी और पूरे परिवार से लड़कर मुंबई झनक के पास पहुंचता है. बोस परिवार में इस बात को लेकर तीखी बहस होती है. तो दूसरी तरफ अनिरुद्ध हौस्पिटल में जाकर झनक से मिलने के लिए रिस्पेसनिस्ट से रिक्वेस्ट करता है.

आदित्य और अनिरुद्ध में होगी बहस

लेकिन आदित्य बीच में उसे रोकता है ऐसे में अनिरुद्ध का पारा चढ़ जाता है और वह कहता है कि किस हक से वह उसे रोक रहा है, ऐसे में आदित्य कहता है कि वह झनक का दोस्त है. आदित्य अनिरुद्ध को झनक के लिए बांड पेपर पर सिग्नेचर करने के बारे में भी बताता है, लेकिन अनिरुद्ध उस पर सिग्नेचर करता है. वह नर्स से भी पूछता है कि अस्पताल की फीस कितनी है. डौक्टर उसे बताते हैं कि आदित्य पहले ही पैसे दे चुके हैं. झनक के साथ बुरा व्यवहार करने और उसका सम्मान न करने के लिए आदित्य अनिरुद्ध का मजाक उड़ाता है.

झनक से अनिरुद्ध कहता है अपने दिल की बात

दूसरी तरफ झनक अनिरुद्ध को देखकर चौंक जाती है. झनक पूछती है कि वह क्यों आया है, और अनिरुद्ध कहता है कि जब उसने उसके स्वास्थ्य के बारे में सुना, तो वह दूर नहीं रह सका. फिर झनक उससे पूछती है कि अगर उसकी डिलिवरी होती तो क्या वह आता?

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनिरुद्ध बात ही बातों से झनक से कहने की कोशिश करता है कि वह उसके लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट है और वह उससे पत्नी मानता है. झनक से अनि ये भी कहता है कि औपरेशन के बाद झनक सबसे पहले उसका चेहरा देखेगी. शो में आप ये भी देखेंगे कि बोस हाउस में अर्शी और उसकी मां ने बखेड़ा खड़ा किया है. दूसरी तरफ अनि की भाभी उन दोनों को भड़काते नजर आ रही है. शो में आप ये भी देखेंगे कि झनक का औपरेशन होगा. वह जिंदगी और मौत के बीच जूझेगी. दूसरी तरफ आदित्य और अनिरुद्ध घबरा जाएंगे. झनक की हालत खराब होती जाएगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...