Jhanak Episode update : स्टार प्लस के शो झनक की कहानी दर्शकों का दिल जीत रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अनिरुद्ध अर्शी और पूरे परिवार से लड़कर मुंबई झनक के पास पहुंचता है. बोस परिवार में इस बात को लेकर तीखी बहस होती है. तो दूसरी तरफ अनिरुद्ध हौस्पिटल में जाकर झनक से मिलने के लिए रिस्पेसनिस्ट से रिक्वेस्ट करता है.

आदित्य और अनिरुद्ध में होगी बहस

लेकिन आदित्य बीच में उसे रोकता है ऐसे में अनिरुद्ध का पारा चढ़ जाता है और वह कहता है कि किस हक से वह उसे रोक रहा है, ऐसे में आदित्य कहता है कि वह झनक का दोस्त है. आदित्य अनिरुद्ध को झनक के लिए बांड पेपर पर सिग्नेचर करने के बारे में भी बताता है, लेकिन अनिरुद्ध उस पर सिग्नेचर करता है. वह नर्स से भी पूछता है कि अस्पताल की फीस कितनी है. डौक्टर उसे बताते हैं कि आदित्य पहले ही पैसे दे चुके हैं. झनक के साथ बुरा व्यवहार करने और उसका सम्मान न करने के लिए आदित्य अनिरुद्ध का मजाक उड़ाता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...