कलर्स के शो बिग बौस 14 में फिनाले की रेस में अब चैलेंजर्स की एंट्री हो चुकी है. जहां घरवालों संग चैलेंजर्स की तकरार शुरु हो चुकी है तो वहीं वीकेंड के वार में निक्की तम्बोली और राहुल वैद्य शो से बाहर हो चुके हैं. इसी बीच सोशलमीडिया पर शो को लेकर कई लोग दोनों के सपोर्ट में खड़े उतर रहे हैं, जिनमें सेलेब्स भी शामिल है. वहीं इन सेलेब्स को कई बार ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है. लेकिन अब काम्या पंजाबी और डायेंड्रा सोरेस (Kamya Punjabi And Diandra Soares) ने ट्रोलर्स को सबक सिखाने का मन बना लिया है, जिसके लिए वह कानूनी कदम उठाने को तैयार हो गई हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला….

हेटर्स के खिलाफ किया ये काम

‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) के पिछले सीजनों का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस काम्या पंजाबी और डायेंड्रा सोरेस (Kamya Punjabi And Diandra Soares) ने ट्रोलिंग करने वाले हेटर्स को सबख सिखाने के लिए कुछ स्क्रीन शॉट के साथ एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें हेटर्स भद्दे कमेंट करते दिख हैं. वहीं इन कमेंट्स को शेयर करते हुए काम्या पंजाबी और डायेंड्रा सोरेस ने इन हेटर्स की साइबर क्राइम में शिकायत कर दी है.

ये भी पढ़ें- BIGG BOSS 14: फिनाले से ठीक पहले शो से बाहर हुई निक्की तम्बोली! फैंस ने उठाया ये कदम

सोशलमीडिया ट्रोलर्स के लिए कही ये बात

ट्रोलर्स के खिलाफ कदम उठाते हुए डायेंड्रा सोरेस ने लिखा, ‘मैं साइबर क्राइम को कुछ सबूत देना चाहती हूं. इन लोगों के खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाना चाहिए. बदसलूकी करने के बाद अब ये इंसान मुझसे दया की भीख मांग रहा है. अब ये जनाब कमेंट डिलीट करने के लिए भी तैयार हो गए हैं. अपना सस्ता वकील तैयार कर लो. अब उसकी जरूरत पड़ेगी. जब भी कोई इंसान आपके बारे में सोशल मीडिया पर अश्लील बातें लिखे उस इंसान की तुरंत शिकायत होना चाहिए.’ वहीं डायेंड्रा सोरेस के इस कदम के साथ काम्या पंजाबी ने साथ देना शुरु कर दिया है. साथ ही अब कविता कौशिक के पति रोनित बिस्वास भी ट्रोलर्स के खिलाफ कदम उठाने के लिए तैयार होते हुए लिखा कि ‘फाड़ दो इन नपुंसकों की…. ये खुद इतने परेशान हो चुके हैं कि अब लोग अपना गुस्सा दूसरों पर निकाल रहे हैं. इनको अब पता चलेगा कि वूमन पावर क्या होती है.’

बता दें, बीते दिनों कविता कौशिक के हस्बैंड ने बीते दिनों अभिनव शुक्ला पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह ड्रिंक करने के बाद उनकी वाइफ से बदतमीजी करते हैं. हालांकि इसके बाद उन्हें भी ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था.

ये भी पढ़ें- काव्या ने सुनाई वनराज को खरी-खोटी, इस वजह से भड़का गुस्सा

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...