स्टार प्लस के सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी अक्सर दर्शकों के निशाने पर आ जाती है. जहां सरोगेसी ट्रैक के चलते फैंस ने पाखी और विराट के किरदारों की धज्जियां उड़ाई थीं तो वहीं अब अपकमिंग ट्रैक का प्रोमो देखकर फैंस के बीच एक बार फिर मेकर्स के लिए गुस्सा बढ़ गया है और सोशलमीडिया पर वह ट्रोलिंग के शिकार हो रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर...
विराट को लगेगी गोली
View this post on Instagram
सीरियल में लीप के बाद इन दिनों विनायक के इलाज के लिए सई और विराट एक बार फिर साथ दिख रहे हैं. हालांकि सई, विराट से सवि की सच्चाई छिपाने की कोशिश करती दिख रही हैं. हालांकि नए प्रोमो में विराट को जहां सवि के बेटी होने का सच पता चलेगा तो वहीं विराट को इसी दौरान गोली लग जाएगी. दरअसल, गुलाबराव के आदमी सई और विराट पर हमला करेंगे. जहां वह सवि को गोली मारने वाले होंगे तो सई, विराट से सवि को बचाने के लिए कहेगी, जिसके चलते विराट को गोली लग जाएगी.
