अभी कुछ दिनों पहले ही खबर थी कि कॉमेडी नाइट्स बचाओ खत्म हो रहा है. लेकिन अब इसके अगले सीजन की भी खबरें आ गई हैं. इसका अगला सीजन भी जल्द शुरू होने वाला है. अनीता हसनंदानी और करण वाही शो को खत्म करते हुए एक हिंट दी थी कि यह शो जल्द ही दोबारा शुरू होने वाला है.

कलर्स ने बताया कि कॉमेडी नाइट्स बचाओ-2 हफ्तेभर में शुरू होने वाला है. इस बात-चीत में कलर्स ने शो से जुड़ी कुछ खास बातें बताईं. इनमें से सबसे खास यह है कि इस नए शो को कृष्णा और भारती होस्ट नहीं करेंगे. जी हां कृष्णा और भारती की जगह मोना सिंह ने ले ली है. इससे पहले मोना सिंह एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा होस्ट कर चुकी हैं.

नए सीजन में शो की कास्ट पूरी तरह बदलने वाली है. इसमें शरद मल्होत्रा, सुमित व्यास, निया शर्मा, अदिती भाटिया और गुजराती स्टैंड अप कॉमीडियन मयंक होंगे.

अभी तक इन एक्टर्स को सीरियस रोल में देखा गया है. ऐसे में इन्हें फनी अवतार में देखना वाकई लोगों के लिए एक अच्छा एक्सपीरियंस हो सकता है.

नए शो, नए होस्ट और नए कास्ट के साथ-साथ शो का फॉर्मेट भी बदला हुआ नजर आएगा. यह कुछ कुछ कॉमेडी सर्कस की तरह होगा.

इस शो की पहले गेस्ट प्रभु देवा, सोनू सूद होंगे. ये टीम अपनी फिल्म तूतक तूतक तूतिया को प्रमोट करने के लिए शो पर आएंगे. फिलहाल चैनल ने यह साफ नहीं किया है कि पहला शो कब टेलीकास्ट होगा. लेकिन खबर है कि कॉमेडी नाइट्स बचाओ-2 का पहला शो 25 सितंबर को आ सकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...