कलर्स पर आने वाले शो नागिन के फैन्स के लिए अच्छी खबर है. खबर यह है कि इस शो के दूसरा पार्ट यानि नागिन-2 में भी उन्हें वहीं ग्लैमरस नागिन मौनी रॉय ही दिखेंगी. दूसरी गुड न्यूज ये कि इस शो के दूसरे पार्ट में मौनी डबल रोल में नजर आएंगी. अर्जुन बिजलानी, अदा खान और लीड एक्ट्रेस मौनी रॉय का यह सीरियल आखिरी एपिसोड तक टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर था.
सूत्रों की मानें तो इस शो में मौनी शिवन्या और शिवन्या की बेटी शिवांगी का रोल करेंगी. मतलब कि मां और बेटी दोनों का किरदार मौनी रॉय ही करेंगी. इससे पहले इस शो के पहले पार्ट में लीड एक्टर अर्जुन बिजलानी ने बाप और बेटे दोनों का ही रोल किया था. नागिन-2 उसी प्वाइंट से शुरू होगा जहां पहली कहानी खत्म हुई थी.
इस शो में दर्शकों को अपना फैन बनाने वाली मौनी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2007 में सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी से की थी. इसके बाद 2008 में वह रियलिटी शो जरा नच के दिखा में नजर आई थीं. मौनी को देवों के देव महादेव सीरियल में सती के रोल के लिभी काफी तारीफें मिली थीं.