कोरोनावायरस के बढ़ते कहर के बीच सेलेब्स की शादियों का सिलसिला लगातार जारी है. बाहुबली के भल्लालदेव यानी राणा दग्गुबाती से लेकर कैसी है यारियां फेम एक्ट्रेस नीति टेलर ने साल 2020 में शादी कर ली है. वहीं अब खबर है कि टीवी सीरियल्स से लेकर फिल्म ‘नाम शबाना’ में नजर आ चुके एक्टर ताहिर शब्बीर ने भी चोरीछिपे शादी कर ली है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…
सोशलमीडिया पर फैंस को दी जानकारी
ताहिर शब्बीर ने अपनी शादी की जानकारी फैंस को देते हुए एक पोस्ट में शादी की फोटोज शेयर किया, जिसके साथ कैप्शन में लिखा कि मुझे मेरी हमसफर मिल गई है. अब हम दोनों हमेशा साथ रहेंगे. वहीं इस पोस्ट के बाद सेलेब्स ने बधाई देना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें- मेरे डैड की दुल्हन: हल्दी के रस्मों में कुछ इस लुक में नजर आईं श्वेता तिवारी
शादी का लुक था खास
फोटोज में जहां ताहिर शब्बीर की वाइफ अक्षिता गांधी रेड ग्रीन लहंगे में नजर आईं वहीं ताहिर शब्बीर खुद शानदार रौयल लुक वाली शेरवानी पहने दिखे. साथ ही शेयर की गई फोटोज की बात करें एक फोटो में अक्षिता गांधी और ताहिर शब्बीर एक दूसरे का हाथ थामें बेहद खूबसूरत लग रहे हैं.
इस बारे में बात नही करते ताहिर शब्बीर
ताहिर शब्बीर पिछले दिनों अपनी सगाई की फोटोज भी शेयर कर चुके हैं. हालांक वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात करने से या तो बचते हैं या पसंद नही करते. इसी कारण फैंस उनकी लव लाइफ के बारे में कम ही जान पाते हैं.
ये भी पढ़ें- गुपचुप शादी के बंधन में बंधी ‘इश्कबाज’ फेम नीति टेलर, वैडिंग वीडियो किया शेयर
बता दें, ताहिर शब्बीर की वाइफ अक्षिता गांधी एक इंटरनेशनल आर्टिस्ट हैं, जिन्होंने अमेरिका से पढ़ाई की है. साथ ही दुबई से फाइन आर्ट्स में एमएफए कर चुकी हैं.