सीरियल अनुपमा (Anupama) में अमीर खानदान की बहू बनने के बाद से पाखी के तेवर बदल गए हैं, जिसके चलते वह अब अपनी मां के मायके की बेइज्जती करती हुई भी नजर आ रही है. वहीं बरखा, पाखी के इस बिहेवियर को और बढ़ावा देती हुई दिख रही है. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में पाखी इससे भी बड़ा धोखा अपनी मां अनुपमा (Anupama Update In Hindi) को देने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे...

पाखी की बद्तमीजी से बढ़ा अनुपमा का पारा

अब तक आपने देखा कि पाखी अपनी नानी और मामा के कारण शर्मिंदा महसूस करती है और उनकी बेइज्जती करती है, जिस पर अनुपमा उसे खरीखोटी सुनाती है. हालांकि अपनी बेटी के संगीत को खराब ना करने के लिए वह चुप हो जाती है. दूसरी तरफ, बा और अपनी नानी के स्टेज पर बात करने पर पाखी दोबारा शर्मिंदगी महसूस करती है. हालांकि अनुपमा और परिवार के कारण चुप होती हुई नजर आती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...