रजत टोकस जल्द ही आपको शुरू होने वाले नए सीरियल में काम करते दिखाई देने वाले हैं. इस सीरियल का नाम है 'चंद्रनंदिनी'. लेकिन रजत से जुड़ी एक खबर आ रही है.

खबर ये है कि रजत ने इस सीरियल में काम करने की एक शर्त रखी है. रजत ने एक डायरेक्टर के साथ काम करने से साफ मना कर दिया है. उस डायरेक्टर का नाम है संत राम वर्मा.

दरअसल, रजत का कहना है कि डायरेक्टर संत राम वर्मा अपने सीन्स को लेकर काफी प्रोफेशनल हैं और जब तक सीन के लिए शॉट पर्फेक्ट न हो जाए वो रीटेक पर रीटेक करते रहते हैं.

इस बात का पता सीरियल की प्रोड्यूसर एकता कपूर को पता चला तो उन्होंने साफ जाहिर कर दिया हमेशा की तरह बालाजी टेलीफिल्म के सीरियल्स के डायरेक्शन की शुरुआत डायरेक्टर संत राम वर्मा ही करेंगे. इस बात को लेकर खबर आ रही है कि चैनल स्टार प्लस रजत टोकस की बातों पर सहमत है और उनकी शर्त को मानते हुए डायरेक्टर को शो से अलग करने की निर्देश जारी कर चुका है.  

हाल ही में चैनल और शो के तमाम कास्ट और निर्माताओं के साथ एक मीटिंग हुई जिसमें सभी लोग पहुचें थे, लेकिन डायरेक्ट संत राम वर्मा नहीं पहुंचे थे. अब ये खबर है कि फिलहाल संत राम वर्मा एकता कपूर के सीरियल को डायरेक्ट नहीं कर रहे हैं और किसी अन्य सीरियल को डायरेक्ट करने में व्यस्त हैं.

आपको बता दें कि एकता कपूर का ये सीरियल स्टार प्लस पर चल रहे सीरियल 'सिया के राम' की जगह लेगा. जो अक्टूबर के महीने में खत्म हो रहा है. इस शो की शूटिंग सेट पर नहीं, बल्कि रीयल लोकेशंस पर की जाएगी. यह शूटिंग पटना (बिहार) में की जाएगी, जहां मगध और पाटलिपुत्र है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...