मनोरंजन की दुनिया में तहलका मचाने के लिए ‘‘शेमारू टीवी’’पहला सेंसेशनल अपराध सीरियल ‘जुर्म और जज्बात‘ लेकर आने जा रहा है. जिसके संचालक होंगें रोनित रॉय. वैसे सीरियल ‘जुम ओर जज्बात’’ में टेलीविजन इंडस्ट्री के उम्दा कलाकार नजर आएंगे, मगर जुर्म के पीछे छिपे जज्बातों का पर्दाफाश करते हुए पहली बार रोनित रॉय नजर आने वाले हैं.

‘जुर्म और जज्बात‘ पहला ऐसा अनोखा अपराध पर आधारित सीरियल है, जिसमें इस बात का चित्रण होगा कि किस तरह हर जुर्म के पीछे हदों को पार करते जज्बात होते है ओर किन जज्बातों की वजह से कैसे एक आम इंसान पलभर में मुजरिम बन जाता है. आए दिन समाज में हो रहे दिल दहला देनेवाले जुर्म के पीछे छिपे जज्बात की गुत्थियों को सुलझाता यह सीरियल हर इंसान को मानवीय जज्बातों के बारे में सोचने पर मजबूर करेगा.

इस अपराध सीरियल का निर्माण करने से पहले ‘शेमारू टीवी’ ने काफी शोधकार्य करवाया है. जिससे इस तथ्य को उजागर किया जा सके कि भावनाएं इंसान को किस तरह से नियंत्रित करती हैं, जो आगे चलकर एक भयंकर रूप ले लेती हैं.  इस सर्वे में कुछ ऐसी दिलचस्प बातें निकलकर सामने आईं कि इस सीरियल का नाम ही ‘‘जुर्म और जज्बात‘‘रख दिया गया.

सर्वे में भाग लेनेवाले 75 प्रतिशत से अधिक लोगों का मानना है कि अपराध और आपराधिक व्यवहार अलग-अलग इंसानी जज्बातों से प्रेरित होते हैं. सर्वे में जो सबसे अहम बात निकलकर सामने आई है, वह यह कि आज के समय में जुर्म के दो सबसे बड़े मुख्य कारण हैं ‘लालच और अहंकार’. ‘जुर्म और जज्बात‘ एक ऐसा सीरियल है,  जिसे देखकर दर्शक खुद को इसकी कहानियों से जुड़ा हुआ महसूस करेंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...