बीते दिनों कई सेलेब्स पेरेंट्स बनें और बनने वाले हैं, जिनमें अनुष्का शर्मा से लेकर करीना कपूर तक का नाम शामिल है. इसी बीच खबर है कि बिग बौस फेम हरियाणवी डांस क्वीन सपना चौधरी भी मां बन गई हैं. दरअसल, हाल ही में सपना चौधरी बेटे की मां बनी हैं, जिसकी खबर सोशलमीडिया पर छा गई है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर...
शादी छिपाने के पीछे ये थी वजह
दरअसल, हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में सपना चौधरी के मां बनने और शादी को छिपाकर रखने की वजह बताते हुए कहा है, डांसर ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है. मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. सपना चौधरी की मां ने बताया कि वह नानी बनकर बेहद खुश हैं. वहीं परिवार में भी इस समय खुशी का माहौल है. वहीं सपना की शादी को छिपाकर रखने के पीछे वजह बताते हुए कहा कि सपना ने हरियाणवी सिंगर, राइटर और मॉडल वीर साहू से जनवरी में कोर्ट मैरिज की थी, जिसके बाद कोई प्रोग्राम इसलिए नहीं किया गया, क्योंकि वीर साहू के फूफा जी का निधन हो गया था. इसी वजह से सपना की शादी की बात सामने नहीं आ सकी.
ये भी पढ़ें- गुपचुप शादी के बंधन में बंधी ‘इश्कबाज’ फेम नीति टेलर, वैडिंग वीडियो किया शेयर
फैंस को लगेगा झटका
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
700 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज6000 से ज्यादा दिलचस्प कहानियां‘गृहशोभा’ मैगजीन के सभी नए आर्टिकल5000 से ज्यादा लाइफस्टाइल टिप्स2000 से ज्यादा ब्यूटी टिप्स2000 से भी ज्यादा टेस्टी फूड रेसिपी