इन दिनों टीवी इंडस्ट्री में चर्चाएं गर्म हैं कि यश और ममता पटनायक के जल्द प्रसारित होने वाले नए टीवी सीरियल ‘‘चन्ना मेरेया’’ में ‘लव ने मिला दी जोड़ी’ व ‘मिले जब हम तुम’ फेम अभिनेत्री परमीत चैहान एक युवा बेटे की मां का किरदार निभाते हुए नजर आने वाली हैं. मगर असनी माजरा कुछ और ही है. इस सच के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री परमीत चैहान अति उत्साह के साथ कहती हैं-‘‘ मैं अपने बेटे के साथ स्क्रीन पर साझा किए गए रिश्ते से प्यार करती हूं. देखिए,इस सीरियल का शीर्षक सुनते ही मेरे दिमाग में जो शब्द आते हैं, उसके अनुसार यह एक गहरी प्रेम कहानी है और आत्मा साथी है.

मैं इस सीरियल के फ्लैशबैक संस्करण में नायक की मां की भूमिका निभा रही हूं. यानी कि नायक के युवा होने से पहले ही मेरे किरदार की मृत्यु हो जाती है. जी हॉ! मेरे किरदार की मृत्यू तब हुई थी,जब नायक सिर्फ एक छोटा लड़का था. वह एक गर्मजोशी से प्यार करने वाली मां थी,जिसने कभी नहीं दिखाया कि उसके अपने भीतर क्या चल रहा है. मुझे लगता है कि मैं इस मायने में बहुत अलग हूं, मैं भावनात्मक रूप से अभिव्यंजक हूं.  इस सीरियल में अभिनय करने का अनूठा अनुभव है.  नायक और उसकी माँ के बीच का रिश्ता दिल को छू लेने वाला है. ’’

परमीत चैहान आगे कहती हैं-‘‘सीरियल ‘चन्ना मेरेया’ में कई बड़े कलाकारों का समावेश है. मैने तो अब तक नायक यानी कि आदित्य के बचपन का किरदार निभा रहे कलाकार के साथ ही शूटिंग की है. वह एक प्यारा बच्चा है. दूसरों के साथ भी काम करने की उम्मीद है.  मैं पहली बार यश सर और ममता मैम के साथ काम कर रही हूं. मैं बहुत उत्साहित हूं. ’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...