देश की आजादी का 75 वां वर्ष चल रहा है. हमें यह आजादी कई निःस्वार्थ भावी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान से मिली है. मगर तमाम ऐसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ऐसे भी हैं,जिनका नाम कुछ लोगों ने इतिहास के पन्नों में दर्ज ही नही होने दिया. ऐसे ही उड़ीसा के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बक्सी जगबंधू हैं. अब ‘स्टार प्लस’’ अक्टूबर माह से प्रसारित होने वाले सीरियल  ‘विद्रोही‘ में भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बक्सी जगबंधू की वीरता व महानता का चित्रण करने जा राह है. ज्ञातब्य है कि अंग्रेजों ने इनकी कहानी को इतिहास की रचना का हिस्सा नहीं बनने दिया था.

सीरियल ‘‘विद्रोही’ का निर्माण गाथा फिल्म्स, एलएलपी द्वारा बनाए जा रहे सीरियल ‘‘विद्रोही ’’ में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बक्सी जगबंधू का किरदार बहुमुखी अभिनेता शरद मल्होत्रा निभा रहे है. इसमें हेमल इंगले,सुलगना पाणिग्रही की भी अहम भूमिकाएं होंगी.

अभिनेता शरद मल्होत्रा एक दशक से अधिक समय से टेलीविजन इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और विभिन्न सीरियलों में अपने अभिनय का जलवा विखेरते हुए हर बार प्रशंसा बटोरते रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अस्पाताल में एडमिट हुईं Shweta Tiwari, जानें क्या है बात

इस स्वतंत्रता सेनानी के किरदार को निभाने की चर्चा चलने पर अभिनेता शरद मल्होत्रा बताते हैं-‘‘यह एक अद्भुत किरदार  है.  जब किरदार में अपार संभावनाएं होती हैं, तो स्वतः ही अभिनेता का काम एक बड़ी जिम्मेदारी बन जाता है.  एक अभिनेता को हमेशा अच्छे कंटेंट की भूख होती है और‘विद्रोही‘ जैसा सीरियल हर दिन नहीं बनता है.  लेकिन जिस चीज ने मुझे कहानी की ओर आकर्षित किया, वह थी बक्सी जगबंधु के चरित्र की निस्वार्थता और मैं चाहता था कि देश उड़ीसा की भूमि के इस महान नायक के बारे में जाने. ऐसे सीरियल की अपनी चुनौतियाँ होती हैं, जिसे सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए कि आप केवल अपने द्वारा निभाए जा रहे किरदार को न सिर्फ स्वीकार करें, बल्कि इसे एक प्रामाणिक अनुभव देने के लिए उस अवधि की छोटी बारीकियों को भी समझना होगा. मैं इस सीरियल का हिस्सा बनकर खुद को बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं.  मैं इस किरदार को पर्दे पर निभाने के लिए बहुत उत्साहित हूं क्योंकि मेरे किरदार में बहुत विविधताएं हैं.  इन सबसे बढ़कर, मैं सेट पर वापसी  करके और इस नए सामान्य में शूटिंग करके बहुत खुश हूं.  मुझे उम्मीद है कि दर्शक और प्रशंसक मुझपर अपना प्यार और सराहना जारी रखेंगे क्योंकि मैं एक नए सफर की शुरुआत कर रहा हूं. ‘‘

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...