‘सीहौक्स’ सीरियल से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री सिमोन सिंह की पहचान ‘हिना’ सीरियल से हुई. इस के बाद इन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा. सीरियलों के अलावा सिमोन ने अपना जलवा फिल्मों में भी दिखाया, जिन में ‘रण’, ‘डेल्ही हाइट्स’, ‘कल हो न हो’, ‘बीइंग साइरस’, ‘कभी खुशी कभी गम’ आदि फिल्में हैं.
एक लंबे बे्रक के बाद सिमोन सिंह ने अब ‘एक हसीना थी’ धारावाहिक में अमीर और शक्तिशाली महिला साक्षी गोयनका की भूमिका में छोटे परदे पर वापसी की है.
यहां पेश हैं, सिमोन सिंह से हुई बातचीत के कुछ खास अंश:
सब से पहले आप अपनी खूबसूरती और ब्यूटीफुल स्माइल का राज बताइए?
यह सब कुदरत की देन है. जब इंसान अंदर से खुश होता है तो वह खुशी उस के चेहरे पर झलकती है और वही खुशी शायद मुझे खूबसूरत दिखाती है.
आप ने अपना आखिरी सीरियल 2010 में ‘लीप औफ फेथ’ किया था और आप की आखिरी फिल्म ‘रण’ 2009 में आई थी. तब से अब तक आप कहां थीं?
मैं अपने घरपरिवार पर ध्यान दे रही थी. पर ऐसा नहीं है कि मैं ने बे्रक ले लिया था. मैं ने ‘क्विज शो’, ‘टाक शो’ आदि किए, लेकिन फिक्शन कोई नहीं किया. इस की वजह यह थी कि मैं कोई दमदार रोल करना चाहती थी, जो मुझे नहीं मिला. वह रोल अब मिला.
थ्रिलर शो करने की क्या वजह है?
मैं लीक से कुछ अलग हट कर करना चाहती थी, क्योंकि एक ही ढर्रे वाले सीरियलों से मैं ही नहीं लोग भी बोर हो गए थे. इस में मेरा रोल बहुत ही दमदार है. यह एक ऐसी औरत का कैरेक्टर है, जो खुद पर बहुत विश्वास करती है, इसलिए बहुत ज्यादा पावरफुल महसूस करती है.