सीरियल अनुपमा (Anupama) की कहानी काव्या (Madalsa Sharma) की जिंदगी में दिलचस्प मोड़ लाने के लिए तैयार है. जहां वनराज (Sudhanshu Panday) की जिंदगी में मालविका (Aneri Vajani) की एंट्री से परेशान है तो वहीं अब शाह हाउस में मालविका की एंट्री से काव्या की जिंदगी में उथल-पुथल होने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Anupama Latest Update)...
शाह हाउस रहने पहुंची मालविका
View this post on Instagram
अब तक आपने देखा कि अनुज की बातों को सुनकर मालविका घर छोड़कर चली जाती है और शाह हाउस पहुंच जाती है. वहीं अनुपमा और अनुज उसे ढूंढते हुए नजर आते हैं. लेकिन मालविका इससे बेखबर वनराज से शाह हाउस में रहने की इजाजत मांगती है, जिसे सुनकर काव्या समेत पूरा शाह परिवार हैरान हो जाता है.
ये भी पढ़ें- Imlie की बेइज्जती का बदला लेगा आर्यन, मालिनी-आदित्य को करेगा बर्बाद
मालविका का अतीत आया अनुपमा के सामने
