सीरियल अनुपमा (Anupama) की कहानी काव्या (Madalsa Sharma) की जिंदगी में दिलचस्प मोड़ लाने के लिए तैयार है. जहां वनराज (Sudhanshu Panday) की जिंदगी में मालविका (Aneri Vajani) की एंट्री से परेशान है तो वहीं अब शाह हाउस में मालविका की एंट्री से काव्या की जिंदगी में उथल-पुथल होने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Anupama Latest Update)...

शाह हाउस रहने पहुंची मालविका

अब तक आपने देखा कि अनुज की बातों को सुनकर मालविका घर छोड़कर चली जाती है और शाह हाउस पहुंच जाती है. वहीं अनुपमा और अनुज उसे ढूंढते हुए नजर आते हैं. लेकिन मालविका इससे बेखबर वनराज से शाह हाउस में रहने की इजाजत मांगती है, जिसे सुनकर काव्या समेत पूरा शाह परिवार हैरान हो जाता है.

ये भी पढ़ें- Imlie की बेइज्जती का बदला लेगा आर्यन, मालिनी-आदित्य को करेगा बर्बाद

मालविका का अतीत आया अनुपमा के सामने

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा और अनुज, मालविका की तलाश करेंगे. वहीं अनुपमा, अनुज से सवाल पूछेगी कि अक्षय कौन है क्योंकि उसकी बात के कारण मालविका ने घर छोड़ा है, जिसके चलते अनुज, अनु को बताता है कि अक्षय मालविका का बौयफ्रेंड था, जो उसके पैसों से प्यार करता था. इसलिए उसने उनके रिश्ते का विरोध किया था. हालांकि उसने अक्षय को पैसे दिए, जिसे लेकर वह मालविका की जिंदगी से दूर चला गया. लेकिन मालविका उससे नाराज हो गई थी. वहीं इसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि वह हम सबसे दूर चली गई, जिसके बारे में वह नहीं बता सकता.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...