टीवी इंडस्ट्री में कई बढ़िया शोज आए और गए हैं. यूं तो हर महीने टीवी पर नए सीरियल शुरू होते हैं लेकिन हर शो की किस्मत में लंबे समय तक चलना नहीं होता है. तो आज हम ऐसे ही कुछ शो लेकर आए है जो शुरु होते ही खत्म हो गएं. शो ज्यादा दिन अपनी पकड़ नहीं बना पाएं और बदकिस्तमी से बंद हो गए.

1. कुछ रंग प्यार के ऐसे भी

शाहीर शेख और एरिका फर्नांडिस के सीरियल कुछ रंग प्यार के ऐसे भी सीजन 3 को लेकर खबर है कि यह बंद होने जा रहा है. शो को शुरू हुए एक महीना हुआ है और अब यह बंद हो चुका है.

2. शौर्या और अनोखी की कहानी

सीरियल  शौर्या और अनोखी की कहानी सात महीने में बंद हो गया था. दिसंबर 2020 में शुरू हुआ शो कम टीआरपी  की वजह से  नहीं चल पाया था. इस बात से एक्टर करणवीर शर्मा काफी परेशान हुए थे.

.3. इश्क पर जोर नहीं

इश्क पर जोर नहीं सीरियल मार्च 2021 में शुरू हुआ था और इसके पांच महीने बाद ही यह बंद हो गया था. शो को लेकर परम सिंह ने कहा था, 'हमने इस साल मार्च में इस शो को शुरू किया था और मुझे लगा था कि कम से कम यह 8-9 महीने तक चलेगा, लेकिन यह पांच ही महीनों में बंद हो रहा है. मुझे इसका कारण नहीं पता लेकिन मेकर्स ने निणय ले लिया है तो हम कुछ नहीं कर सकते.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...