Vaani Kapoor: 36 वर्षीय मौडल व ऐक्ट्रैस वाणी कपूर ने अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत यशराज की फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ से की. फिल्मों में आने से पहले वाणी कपूर को रंग और बहुत ज्यादा पतले होने की वजह से बौडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा था.लेकिन वाणी ने हार नहीं मानी और ‘बेफिक्र’, ‘रेड 2’, ‘बेलबौटम’, ‘खेलखेल’ आदि फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाने के बाद ओटीटी पर वैबसीरीज सीरीज में भी काम की शुरुआत की.

क्राइम थ्रिलर

नेटफ्लिक्स और वाईआरएफ ऐंटरटेनमैंट की बहुप्रतीक्षित माइथोलौजिकल क्राइम थ्रिलर वैबसीरीज ‘मंडला मर्डर्स’ का प्रीमियर 25 जुलाई, 2025 को हो चुका है. यह सीरीज न केवल अपनी अनूठी शैली के लिए चर्चा में है, बल्कि इसलिए भी खास है क्योंकि इस के साथ वाणी कपूर डिजिटल डैब्यू कर रही हैं.

खास है यह शो

यह शो वाणी के लिए इसलिए भी बेहद खास है क्योंकि इस में वे पहली बार निर्देशक गोपी पुथरन के साथ काम कर रही हैं, जिन के निर्देशन में बनी ‘मर्दानी’ फ्रैंचाइजी को आलोचकों और दर्शकों दोनों ने खूब सराहा है.

वाणी कपूर ने अनुभव साझा करते हुए कहा,”गोपी के साथ ‘मंडला मर्डर्स में काम करना एक मास्टर क्लास जैसा है. वे जिस तरह से यथार्थवाद और मनोवैज्ञानिक गहराई को एकसाथ पिरोते हैं, वह हर दृश्य को एक बहुपरतीय अनुभव बना देता है. उन के साथ काम करना सिर्फ प्रेरणादायक नहीं, बल्कि एक ऐसी यात्रा है जो क्राइम थ्रिलर की परिभाषा ही बदल देती है.”

उन्होंने आगे कहा,”गोपीजी की सब से खास बात है उन की प्रामाणिकता के प्रति प्रतिबद्धता. वे हर कलाकार से यह अपेक्षा करते हैं कि वह अपने किरदार की अदृश्य परतों को तलाशे. यह प्रक्रिया चुनौतीपूर्ण है, लेकिन उस से भी ज्यादा संतोषजनक उन के साथ यह रचनात्मक यात्रा मेरे लिए अभूतपूर्व है और व्यक्तिगत रूप से बेहद परिवर्तनकारी रही है.”

रहस्यमयी किरदार

‘मंडला मर्डर्स’ नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स की संयुक्त साझेदारी का दूसरा प्रोजैक्ट है, जिस का आगाज वर्ष 2023 में आई हिट सीरीज ‘द रेलवे मैन’ से हुआ था.

इस सीरीज में वाणी कपूर के साथ वैभव राज गुप्ता, सुरवीन चावला और श्रिया पिलगांवकर जैसे दमदार कलाकार रहस्यमयी किरदारों में दिखाई देंगे.

गोपी पुथरन द्वारा निर्देशित यह सीरीज मिथकीय प्रतीकों, गहन मनोविज्ञान और अपराध की परतों से बुनी गई एक नई शैली की शुरुआत मानी जा रही है. मनन रावत इस शो के सह निर्देशक हैं और इस का निर्माण वाईआरएफ ऐंटरटेनमैंट ने किया है. Vaani Kapoor

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...