बौलीवुड की पौपुलर एक्ट्रेसेस में से एक अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और क्रिकेटर ने साल 2020 में अपने पेरेंट्स बनने की न्यूज को शेयर करके फैंस को चौंका दिया था. वहीं आए दिए अनुष्का की प्रैग्नेंसी फोटोज और वीडियो को शेयर करके जहां अनुष्का सुर्खियां बटोरती नजर आईं तो वहीं कई बार उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा. इसी बीच विराट और अनुष्का ने अपनी फैमिली में नए मैंबर के शामिल होने की खबर फैंस को दे दी है. आइए आपको दिखाते हैं विराट का पिता बनने को लेकर शियर किया गया खास पोस्ट...

बेटी के पिता बने विराट कोहली

सोशलमीडिया पर पिता बनने की खुशी को जाहिर करते हुए क्रिकेटर विराट कोहली ने एक पोस्ट शेयर किया है. दरअसल, पोस्ट में विराट ने लिखा, हम दोनो को ''हम दोनों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है. हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं. अनुष्का और हमारी बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक हैं और यह हमारा सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने को मिला. हम जानते हैं कि आप यह जरुर समझेंगे कि इस समय हम सब को थोड़ी प्राइवसी चाहिए होगी.''

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...