महाराष्ट्र में शिवसेना,कॉग्रेस और एनसीपी की सरकार के रवैए से एक बात साफ तौर पर सामने आ रही है कि यह सरकार फिल्म इंडस्ट्री की तबाही का कारण बन रही है. और इस सरकार की अपनी कार्यशैली के ही चलते धीरे धीरे फिल्म निर्माताओं ने अपनी फिल्म,सीरियल,वेब सीरीज आदि की शूटिंग मुंबई व महाराष्ट्र राज्य से बाहर दूसरे राज्यों में करने पर मजबूर हो रहे हैं,जिसका फायदा गुजरात,मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश को हो रहा है. पर महाराष्ट्र सरकार को इस दिशा मेंं नए सिरे गंभीरता से सोच विचार करने की जरुरत है.
कोरोना महामारी व लॉक डाउन के चलते देश की ही तरह महाराष्ट्र राज्य में भी पिछले लगभग सवा एक वर्ष में सभी उद्योग धंधे चैपट हुए हैं. फिल्म,सीरियल व वेब सीरीज की शूटिंग बंद हुई,जिसके चलते तकरीबन पॉंच लाख से अधिक डेली वेजेस वर्कर के सामने दो वक्त की रोटी का संकट गहरा गया है. कोरोना की पहली लहर के बाद जुलाई 2020 में कई तरह की पाबंदियों व सुरक्षा उपायों के साथ फिल्म व सीरियल की शूटिंग थोड़ी बहुत शुरू हुई थी,लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के चलते महाराष्ट्र सरकार ने पिछले दो माह से कड़क लॉक डाउन लगाकर फिल्म,सीरियल आदि की शूटिंग व फिल्म निर्माण से जुड़े हर काम पर पूरी पाबंदी लगा रखी है. जबकि दूसरे राज्यों में ऐसा नही है. मुंबई व महाराष्ट्र के दूसरे शहरो में सुरक्षा उपायों के साथ लगातार फिल्म व टीवी सीरियल की शूटिंग हो रही है. महाराष्ट्र सरकार ने पाबंदी लगायी, तो कई सीरियल निर्माता अपनी पूरी युनिट के साथ गोवा व गुजरात पहुंच गए. मसलन,‘सब टीवी’के लोकप्रिय हास्य सीरियलों ‘हप्पी की उलटन पलटन’और ‘भाबी जी घर पर है’’को इन दिनों गुजरात के सूरत शहर के एक होटल में फिल्माया जा रहा है और निर्माता बेनीफर व संजय कोहली का दावा है कि इससे उनके सीरियलांे के कथानक में एक नई ताजगी आ गयी है.
ये भी पढ़ें- 13 साल की हुई बजरंगी भाईजान की ‘मुन्नी’, शेयर की बर्थडे फोटोज
इतना ही नही 15 जून से कई निर्माता अपनी फिल्मो की शूटिंग करने के लिए मुंबई,महाराष्ट्र से बाहर जाने पर मजबूर हो रहे हैं. जी हॉ!मध्य प्रदेश में जून से फिल्में, वेब सीरीज और सीरियलों की शूटिंगों को इंडस्ट्यिल वर्क्स के दायरे में लाने की कवायद जारी है. जिससे वहां 15 जून से आधा दर्जन फिल्मों की शूटिंग शुरू हो जाएगी. एमपी टूरिज्म के ऑफिसर हनी दीक्षित के मुताबिक,’वर्बली तो ग्लैमर जगत से जुड़े काम इंडस्ट्रियल वर्क्स माने जाते हैं,मगर लिखित में ऐसा है कि नहीं,वह देखा जा रहा है. वैसे भी राज्य के 90 फीसदी जिले अनलॉक हो गए हैं. एकाध दिनों में साफ हो जाएगा कि कहां-कहां शूटिंग करना मुमकीन हैं. ‘
सूत्रों के अनुसार फिल्म ‘ह्विस्लब्लोअर’की शूटिंग भोपाल में शुरू होगी. नेटफ्लिक्स वालों ने ‘नैना’ तो लॉकडाउन लगने से पहले ही पूरी कर ली थी. अब बॉबी देओल, विक्रांत मैस्सी और सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘लव होस्टल’की शूटिंग भी भोपाल में की जाएगी. भोपाल, इंदौर जैसे शहरों में ‘ब्रीद3’ की शूटिंग को अभिषेक बच्चन भी आने वाले थे, मगर अब यह दिल्ली शिफ्ट हो चुकी है. यह आम प्रक्रिया के तहत हुआ है. दिल्ली से सूत्रों ने बताया कि ‘ब्रीद3’ में पिछली कहानी की कंटीन्यूटी नहीं रहेगी. कई अन्य फिल्में भी मध्यप्रदेश में फिल्मायी जानी है. फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन’ की फिर से मध्यप्रदेश में शूटिंग होगी. इसमें ऐश्वर्या राय बच्चन और विक्रम की अहम भूमिकांए हैं. इन दोनों कलाकारों के साथ सैकड़ों जूनियर आर्टिस्ट भी पुराने शहर के दृश्यों का फिल्मांकन मंडावा और महेश्वर में करेंगे. आनंद एल राय अपनी फिल्म‘अतरंगी रे’व एक अन्य फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तर प्रदेश जाने वाले हैं. अक्षय कुमार की फिल्म‘‘रामसेतु’भी अब उत्तर प्रदेश में ही फिल्माने की चर्चा हो रही है.
एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस से जुड़े शख्स ने अपना नाम उजागर न करते हुए कहा-‘‘मध्यप्रदेश में 15 जून से कई बड़े बजट की फिल्मों का फिल्मांकन शुरू हो जाएगा. क्योकि वहां पर एंटरटेनमेंट से जुड़े कार्यों को औद्योगिक विषय में रखा गया है. इस आधार पर अब शूटिंगें शुरू करने की इजाजत मिल जाएगी.
यूं तो ‘फेडरेशन आफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉइज’और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई संगठन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मुंबई व उसके आसपास,जहंा पर कोरोना के मामले कम आ रहे हैं,वहां पर शूटिंग शुरू करने की इजाजत देने की मांग कर चुके हैं. एफडब्लूआइसीई ने मुंबई में फिल्म व सीरियल की शूटिंग को इंडस्ट्री एक्ट के तहत इजाजत देने की मॉंग कर चुकी है. एफडब्लूआइसीई के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने कहा,’ पिछले डेढ़ साल से लाखों सिने आर्टिस्ट, वर्कर्स और टेक्नीशियन बेरोजगार घर पर बैठे हुए हैं. डेली वेजेज वर्कर्स तो पूरी तरह शूटिंग पर निर्भर हैं. मुंबई में लॉकडाउन फिर से 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है. ऐसे में हालात और विकट हो जाएंगे,जबकि हम भी इंडस्ट्रयिल एक्ट के दायरे में आते हैं. हम भरोसा दिलाते हैं कि हम सेट पर पूरे एहतियात और प्रोटोकॉल के तहत शूट करेंगे. ‘मगर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने चुप्पी साध रखी है. परिणमतः यश राज फिल्मस को अपनी फिल्म‘‘टाइगर 3’’का सेट तोड़ना पड़ा. अब वह भी दूसरे राज्य में शूटिंग करने पर विचार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Karan Mehra के सपोर्ट में आईं Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की ये एक्ट्रेस, कही ये बात
सूत्रों की माने तो महाराष्ट्र सरकार के अंदर ही खींचतान चल रही है. गुरूवार,तीन जून को आपदा प्रबंधन मंत्री विजय वडेत्तिवार,जो कि कॉंग्रेस कोटे से मंत्री हैं, ने राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक के बाद घोषणा की कि चार जून से 18 जिले पूरी तरह से खुल जाएंगे,मगर चंद घंटों बाद ही मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस आदेश को पलट दिया. यानी कि सरकार के मंत्रियों के बीच भी समन्वय का अभाव है.
इसके बाद से कई दूसरे फिल्मकारो ने भी अब दूसरे राज्यो में जाकर शूटिंग करने पर विचार करना शुरू कर दिया है.