मौनसून में चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई देता है. ऐसे में जब हम औफिस जाने या कहीं घूमने के लिए निकलते हैं तो हमेशा यही कोशिश करते हैं कि कहीं कीचड़ से हमारे कपड़े खराब न हो जाएं.

इसी संदर्भ में फैशन डिजाइनर अर्चना कोचर कहती हैं, ‘‘अचानक बारिश से गला हो जाना और फिर औफिस में बैठ कर घंटों काम करना कामकाजी महिलाओं के लिए बेहद परेशानी भरा होता है. ऐसे में सही फैब्रिक का चयन ही इस मौसम में आप को खुल कर जीने की आजादी देता है. पौली कौटन, क्रैप्स, पौलियस्टर, नायलौन आदि ऐसे कपड़े हैं, जो पानी को आसानी से नहीं सोखते. मगर लिनेन के कपड़े ऐसे मौसम में ठीक नहीं.’’

आइए, जानें कि मौनसून में किस तरह के कपड़े पहनें और किस तरह के नहीं.

  • जौर्जेट, शिफौन आदि कपड़ों को अवाइड करें, क्योंकि इन पारदर्शी कपड़ों के गीला हो जाने पर बेवजह अंगप्रदर्शन होता है
  • ऐसे परिधान पहनें, जो जल्दी सूख जाएं.
  • अगर आप का साइज प्लस है तो शरीर से चिपकने वाले परिधान न पहनें.
  • छोटे और नीलैंथ कपड़े पहनने की कोशिश करें.
  • गहरे रंग के प्रिंट अवश्य पहनें.
  • टाइट फिटिंग के कपड़े न पहनें.
  • मौनसून में हमेशा अपने बैग में एक अलग कपड़ों का सैट रखें ताकि जरूरत पड़ने पर आप ड्रैस बदल सकें. गुलाबी, नीला, हरा, औरेंज आदि रंगों के फैब्रिक इस मौसम में अच्छे दिखते हैं.
  • रौंपर्स, स्कर्ट्स, लूज प्रिंटेड शर्ट और पैंट कैजुअल के लिए बेहतर है तो ग्लैमरस लुक के लिए कफ्तान, ट्यूनिक्स और शौर्ट ड्रैस काफी सुंदर दिखती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...