कौलेज में हेयर स्टाइल आपके पूरे लुक को बदल देता है. ऐसे में हर लड़की चाहती है दूसरों से थोड़ा अलग और आकर्षित दिखाना ताकि लोग उनकी तारीफ भी करें और उनके स्टाइल को आजमाये भी. चेहरे पर तो हम काजल लिपस्टिक से काम चला लेते हैं, लेकिन आपका परफेक्ट लुक तब ही आता है जब आपका हेयर स्टाइल सबसे डिफरेंट और आकर्षित हो. ज्यादातर लड़कियां हेयर स्टाइल बनाना नहीं जानती या उनके बाल ऐसे होते हैं जिसपर हेयर स्टाइल बनाना थोड़ा मुश्किल हो जाता हैं. इसलिए इन्हें एक-दो ही लुक में देखा जाता हैं, लेकिन हेयर स्टाइलिस्ट आरिफ ने कुछ ऐसे आसान उपाय बताए है जिनकी मदद से आप भी बालों के स्टाइल के साथ खुद को एक आकर्षक लुक दे सकती हैं. आरिफ ने कुछ ऐसे हेयर स्टाइल बताए हैं, जो चोटी के अलावा कर्ल बालों, या लंबे, छोटे, खुले बालों में भी आजमाई जा सकती हैं. और कौलेज गर्ल्स इसे आसानी से ट्राई कर सकती हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...