गर्मियों के मौसम में हमारे डेली यूज़ कपड़े कैसे होने चाहिए इसका विशेषतौर पर ध्यान देना चाहिए. आप जिस तरह के कपड़े पहने हुए हैं क्या आपको उतना आराम मिल रहा है, यह जानना बहुत जरूरी है.

अनकंफर्टेबल कपड़े आप पर बोझ बन जाते हैं जब आप गर्मी के दिनों में कुछ इस तरह के कपड़े पहते हैं. जिन्हें समर-डे में कभी नहीं पहनना चाहिए. आज हम ऐसे ही कपड़ों के बारे में जानेंगे और आपको बताएंगे कि आपको गर्मी के मौसम में किस तरह के कपड़ों से दूरी बनाकर रखना चाहिए. तो चलिए जानते नहीं उन कपड़ों के बारे में-

  • पॉलिएस्टर के कपड़े
  • डेनिम के कपड़े
  • मखमली कपड़े
  • फीता और जाल वाले कपड़े
  • रेशम या शैटन के कपड़े

पॉलिएस्टर के कपड़े

लोकप्रिय आउटफिट्स को पहनना आज के युवाओं की पहली पसंद बन गया है. लेकिन कपड़े कैसे पहने जाएं यह भी ध्यान में रखना चाहिए. बात अगर पॉलिएस्टर के कपड़ों की करें तो ऐसे कपड़े न तो पसीना ही सोख पाते हैं और इनसे उमस अलग से लगने लगती है. पॉलिएस्टर के कपड़े शादी, पार्टी के लिए रखें. अगर आप नॉर्मल दिनों में डेली यूज के लिए इस तरह की ड्रेस गर्मियों के दिनों में पहनते हैं तो यह पसीने नहीं सोखता साथ ही इसे पहनने से दाग पड़ जाते हैं.  क्योंकि यह पानी प्रतिरोधी कपड़े होते हैं और यह पसीने को अवशोषित नहीं कर पाता.

ये भी पढ़ें- शादी की शॉपिंग में बिजी हुईं राहुल वैद्य की गर्लफ्रैंड! वीडियो में दिखाई लहंगों की झलक

डेनिम के कपड़े

युवाओं की पहली पसंद डेनिम के कपड़े माने जाते हैं. डेनिम की शर्ट t-shirt जीन्स युवाओं को लुभाती है. हालांकि गर्मियों में डेनिम के कपड़े को अवॉइड करना चाहिए, क्योंकि यह बहुत ही भारी-भरकम कपड़े लगते हैं और गर्मी में जितने आप  हल्के कपड़े पहन सकें उतना ही आपके लिए अच्छा होता है. डेनिम के कपड़े पहनने से ना तो आप सांस ले पाते हैं और ना ही ठीक से काम ही कर पाते हो. ऐसे खिंचाव वाले कपड़े आराम नहीं दे पाते हैं. यह कपड़ा आपको पसीने से नहीं रोक सकता. साथ ही आपको और भी ज्यादा गर्म फील कराएगा. आप बेचैनी महसूस करेंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...