एंक्लेट ,  जिसे एंकल चैन के नाम से जाना जाता है. पैरों की सुंदरता को बढ़ाने का काम करता है.  पिछले कुछ समय से ये काफी चलन में है. खासकर के ब्लैक एंक्लेट. क्योंकि ये हर ड्रैस पर मैच करने के साथसाथ रायल लुक जो देती है. तभी तो चाहे बात हो यंग गर्ल्स की या फिर महिलाओं की हर कोई इसे पहन कर खुद को स्टाइलिश दिखाना चाहता है. आजकल दोनों पैरों में पहनने से ज्यादा एक पैर में एंक्लेट पहनने का चलन चल गया है. जो आपके स्टाइल में चारचांद लगाने का काम करता है. मार्केट में आपको डिफरेंट लुक व स्टाइल में  एंकलेट्स मिल जाएंगी, जिन्हें आप अपनी पसंद के हिसाब से खरीद सकती हैं. तो जानते हैं स्टाइलिश ब्लैक एंकलेट्स के बारे में.

1 ब्लैक बीड्स एंक्लेट 

चाहे बात हो ब्लैक बीड्स वाले मंगलसूत्र की या फिर एंक्लेट की, अपने शानदार लुक के काऱण हमेशा ट्रेंड में रहती है. ये मेटल से बनी होती है. आप इसे डेली में भी वियर कर सकती  हैं.  साथ ही ये वेस्टर्न वियर के साथ भी काफी होट  लुक देती है. इसमें बीड्स के साथसाथ किसी किसी एंक्लेट में छोटा सा लटकन भी लगा होता है. जो एंक्लेट को थोड़ा ट्रेडिशनल टच देने का काम करता है. लेकिन अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं तो सिर्फ प्लैन  ब्लैक बीड्स वाली एंक्लेट टाई कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Summer Special: पार्टी में लुक में चार चांद लगा देंगी ये ज्वैलरी

2 थ्रेड एंक्लेट 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by G Glow (@_girl_glow_)

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...